जांजगीर में भीषण सड़क हादसा: स्कॉर्पियो-ट्रक टक्कर में 5 की मौत, दो आर्मी जवान शामिल

Views

 


जांजगीर सड़क हादसा: जांजगीर-चांपा जिले में बुधवार देर रात सुकली-पेंड्री मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। पंतोरा से बारात में शामिल होकर लौट रही एक स्कॉर्पियो जैसे ही हाईवे पार कर गांव की सड़क की ओर बढ़ी, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। वाहन में आठ लोग सवार थे, जिनमें दो आर्मी जवान भी शामिल थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कॉर्पियो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, और मौके पर ही हाहाकार मच गया।

हादसे में आर्मी के जवान राजेन्द्र कश्यप और पोमेश्वर जलतारे सहित पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं और अस्पताल में इलाज जारी है। राजेन्द्र की पोस्टिंग श्रीनगर में थी और वह हाल में ही मैरिज लीव पर गांव आया था। उसकी शादी 18 नवंबर को हुई थी, लेकिन मात्र आठ दिन बाद ही उसकी मौत हो गई। पोमेश्वर की पोस्टिंग सिक्किम में थी और वह भी छुट्टी पर घर आया हुआ था। दोनों अपने साथी जयराम देवांगन की बारात में शामिल होने पंतोरा गए थे।

दूसरी ओर, बुधवार सुबह सरिया के अटल चौक के पास एक और दर्दनाक घटना हुई। तेज रफ्तार ब्रेजा कार ने एक बाइक को पीछे से इतनी जोरदार टक्कर मारी कि बाइक सवार पिता और दो बच्चे सड़क पर गिर पड़े। हादसे में हर्षित नामक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जिया और उसके पिता को अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान जिया की भी मौत होने से इलाके में आक्रोश फैल गया और लोगों ने अटल चौक पर चक्काजाम कर दिया। पुलिस ने कार चालक सजन अग्रवाल को गिरफ्तार कर वाहन जब्त कर लिया।

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads