महाराष्ट्र क्राइम ब्रांच दो लोगों की तलाश में मोबाइल नंबर ट्रेस करके आधी रात अभनपुर थाना के ग्राम पंचायत उल्बा पहुंचे। दोनों आरोपी के ऊपर लाखों के सोना हेरा फेरी व 420 के आरोप में फरार बताए। क्राइम ब्रांच की टीम आधी रात को उल्बा पहुंचकर दोनो आरोपी का फोटो दिखाकर ग्राम पंचायत उल्बा सरपंच नेहरू लाल साहू से सहयोग मांगे। सरपंच नेहरू साहू ने बताया कि 2 दिनों से उल्बा के बंगालीभाठा में नंदी बैल घूमने वाले परिवारों का समूह आया है। आरोपी के फोटो को पहचाने जाने पर सरपंच नेहरू साहू ने तत्काल 2:30 बजे रात को क्राइम ब्रांच के सहयोग करने के लिए तैयार हो गया। सरपंच सहित क्राइम ब्रांच की टीम अभनपुर थाना सूचना एवं सहयोग के लिए दरखास्त प्रस्तुत किया। संवेदनशील मामला को देखते हुए अभनपुर थाने से पांच लोगों की टीम तत्काल 3:00 बजे रात को उल्बा पहुंचे।
घेराबंदी के लिए योजना बनी और सरपंच 3:00 बजे रात को आरोपियों के कैंपस में जाकर उन्हें आधे घंटा तक चतुराई और साहस के साथ उलझाए रखा। उसके बाद दो आरोपी को उक्त स्थान पर बड़ी मशक्कत के बाद पकड़ लिया गया। अभनपुर थाना ले जाकर सारे कानूनी प्रक्रिया पूर्ण कर आरोपियों को महाराष्ट्र क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया। क्राइम ब्रांच ने सरपंच नेहरू लाल साहू को उनके साहस एवं योगदान के लिए आभार प्रकट किया। घटना को देखते हुए ग्राम पंचायत सरपंच नेहरू लाल साहू ने सोशल मीडिया पर घटना की जानकारी देते हुए क्षेत्रवासियों से अपील किया की नंदी बैल को ले जाकर गांव-गांव भ्रमण कर पैसा मांगने वाले परिवार में से दो लोग 420 के आरोपी निकला । उक्त घटना को देखते हुए ऐसे लोगों से क्षेत्र के लोग सजग रहे एवं अज्ञात बाहरी लोगों के समूह को ग्राम में पनाह देने से परहेज करें। पुलिस के सहयोग करने वाले में ग्राम पंचायत के कोतवाल सनातन दास मानिकपुरी एवं मुकेश तारक भी शामिल रहे।


Post a Comment