महान छत्तीसगढ़ी फिल्म धनेश के आराधना यह फिल्म को प्रदर्शित किया जाएगा 25 दिसंबर को।

Views

 






रिपोर्टर राकेश कुमार साहू जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ राज्य। 



महान छत्तीसगढ़ी पारिवारिक फिल्म धनेश के आराधना यह फिल्म का प्रदर्शन 25 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है इसका फर्स्ट लुक और टाइटल रिलीज को प्रेस कॉन्फ्रेंस में आज साझा किया गया है ।


इस फिल्म का निर्माण अरण्य सिनेमा की अगली प्रस्तुति है इस फिल्म की प्रोडक्शन डिस्ट्रीब्यूशन और एग्जीबिशन में स्थापित कंपनी हरियाणा सिनेमा है।


इसकी इस फिल्म के निर्माता राज वर्मा एवं प्रणव झा के निर्देशन पर बनी फिल्म है इसके पूर्व उनकी फिल्म आई थी तरी हरी नाना मनमोहिनी दूल्हा राजा एवं बी ए फाइनल ईयर एवं हाल ही में प्रदर्शित हुई थी 7 नवंबर को एम ए प्रीवियस’ की अपार सफलता के बाद इस फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा 25 दिसंबर से धनेश के आराधना फिल्म टाइटल है ।


इस फिल्म में मुख्य भूमिका के तौर पर पर्दे पर पहली बार नजर आ रहे हैं इंस्टाग्राम के धनेश साहू जिनके इंस्टाग्राम में 10 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं जो कि हाथ से वीडियो बनाते हैं और इन्हें पहली बार बड़े पर्दे पर मुख्य भूमिका में पहली बार काम करने का सुनहरा अवसर मिला है फिल्म की अभिनेत्री आराधना साहू है जिन्हें फिल्म के निर्माता राज वर्मा ने पूर्व फिल्म के इंट्रोड्यूस कराया था उनकी दूसरी फिल्म है साथ ही इस फिल्म में इंस्टाग्राम में फेमस टीम से काका का किरदार निभाने वाले एवं सेवक का किरदार निभाने वाले कलाकार भी फिल्म में बेहतरीन कैरेक्टर में नजर आएंगी इसके साथ ही साथ ही कलाकार के रूप में दादू साहू धर्मेंद्र चौबे कुबेर नेम जयंती मनहर संगीता निषाद राजेश बाघमारे पूनम गोस्वामी मंदिर नया के दीपाली पांडे इत्यादि कलाकार नजर आएंगे।


इस फिल्म में गीतकार विष्णु कोठारी संगीतकार श्याम हजरा तरुनगढ पायले गायक राज्य अलंकरण से सम्मानित राष्ट्रपति से सम्मानित सुनील सोनी नवदीप गायिका बबीता गोटी पोस्ट प्रोडक्शन श्रेष्ठ स्टूडियो डीओपी राज ठाकुर एडिटर श्रेष्ठ वर्मा नृत्य निर्देशक संजू टांडी चंदनदीप नंदू एनटीआर का लाइन प्रोड्यूसर सोनू यादु प्रोडक्शन मैनेजर धनराज साहू मोहित साहू एसोसिएट डायरेक्टर युवराज साहू असिस्टेंट डायरेक्टर गोविंद यादव नायरा खान मेकअप मैन कांता नायक और इस फिल्म में कॉस्ट्यूम किया है वीर ने।



फिल्म निर्माता राज वर्मा का कहना यह है कि आराधना साहू और धनेश साहू दोनों की जुगलबंदी को इस फिल्म में हम दिखा रहे हैं इसलिए इस फिल्म का टाइटल धनेश की आराधना शीर्षक से इस फिल्म को फर्मांकन किया गया है आशा एवं विश्वास है कि यह फिल्म सिनेमा प्रेमियों को जुगलबंदी को देखने के लिए बेताबी से इंतजार कर रही है और वह घड़ी बहुत ही जल्द आने वाली है 25 दिसंबर को इस जुगलबंदी को देखने को मिलेगा छत्तीसगढ़ के समस्त सिनेमाघर में।


आराधना साहू की जुबानी आराधना साहू रहती है कि राज वर्मा की निर्माता एवं प्राणों झा के द्वारा निर्मित पूर्व फिल्म के अनुसार मुझको इस फिल्म में काम करने का जो सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ है वह मेरे लिए काफी अच्छा है आशा एवं विश्वास करती हूं कि दर्शकों को मेरा यह फिल्म भी खूब पसंद आएगा जैसे मेरे पूर्व फिल्म को देखे हैं अच्छी तरह से इस तरह से इस फिल्म को अच्छी तरह से देखेंगे इस फिल्म में जुगलबंदी है धनेश एवं मेरी अर्थात गणेश की आराधना की।



धनेश साहू का कहना यह है कि मेरी इंस्टाग्राम में 10 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं जो कि मैं हास्य वीडियो बनाने का काम करता था जो कि आज मुझे बड़े पर्दे में काम करने का जो सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ है वह मेरे लिए काफी अच्छी है वैसे राज वर्मा ने एवं प्राण जाने जो फिल्म का टाइटल रखा है धनेश की आराधना यह टाइटल मुझे काफी अच्छा लगा और इस फिल्म में हम दोनों की जुगलबंदी को देखेंगे सिनेमा प्रेमी जो की 25 दिसंबर से छत्तीसगढ़ के समस्त सिनेमा घर में एक साथ प्रदर्शित होने वाली है।


हमारे रिपोर्टर राकेश साहू का कहना यह है कि जिस तरह से छत्तीसगढ़ में साहू समाज की गौरव को स्थापित करने में फिल्म इंडस्ट्री की अहम भूमिका है इसलिए आराधना साहू एवं धनेश साहू की जुगलबंदी को छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में चार चांद लगने का सुनहरा अवसर मिला है क्योंकि साहू समाज की विशेष भूमिका नजर आ रही है छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में साहू समाज का छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में दबदबा बना हुआ है।

फिल्म इंडस्ट्री के प्रत्येक फिल्म का रिपोर्टिंग भी हमारे रिपोर्टर राकेश कुमार साहू अक्षर कवरेज करते रहते हैं छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री के प्रति उनका अच्छी लगाव है जिनके चलते छत्तीसगढ़ी भाषा पर आधारित फिल्मों की खबर को जनता तक पहुंचाने में अहम भूमिका रहती हैं। 


रिपोर्टर राकेश कुमार साहू जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ राज्य।

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads