रिपोर्टर राकेश साहू जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़।
जांजगीर चांपा 27 नवंबर 2025
दिनांक 22 नवंबर को चांपा निवासी अजय पाटले को चालान कटने का मेसेज आया कि आपके वाहन को मोपका सेन्द्रि बाई पास मार्ग पर देखा गया है और इंश्योरेंस और प्रदूषण के लिए 2000 और 300 का चालान काटा गया है। जबकि पीड़ित का वाहन कई दिनों से घर पर ही खड़ा हुआ था इसपर उन्होंने परिवहन विभाग बिलासपुर के अधिकारी से पत्र के माध्यम से उस दिन का फोटो मांग करते हुए चालान को रद्द करने शिकायत पत्र लिखा है ।
इस तरह की झूठी चालान की कार्यवाही और भी कई लोगों के साथ घटित हो चुकी है ।सरकार को और विभाग को आम आदमी को परेशानी से बचाने बिना फोटो और जांच चालान की कार्यवाही बंद करनी चाहिए।
चालान की कार्यवाही करने परिवहन विभाग द्वारा प्राइवेट कंपनी को ठेका दिया गया है। इन कार्यवाही का अच्छा खासा कमीशन कंपनी को मिलता है इसीलिए छोटी से गलती पर भी तुरंत चालान काटकर जनता को प्रताड़ित किया जा रहा। जबकि दुर्घटना का कारण सड़कों का खराब होना और जानवरों के सड़कों पर बैठने का कारण को ऐसे ही नजरअंदाज कर लोगो की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है ।
बिलासपुर ढेंका के पास हाइवे से अन्दर आते ही रोड पूरी तरह खराब है और लालखदान तक सड़कों को चौड़ा करने की आवश्यकता है किन्तु इनपर ध्यान नहीं दिया जाता ।जनहित को प्राथमिकता न देकर विभागीय लाभ के लिए आम आदमी को परेशान करना कहां तक सही है ।




Post a Comment