मां की ममता पर भारी पड़ा अंधविश्वास! 15 दिन के बच्चे को कुएं में फेंक दिया, पुलिस ने ऐसे पकड़ा"

Views

 


कबीरधाम : अंधविश्वास हत्या मामला जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना के रूप में सामने आया है। कबीरधाम जिले के बोड़ला थाना क्षेत्र के नवाटोला (रानीदहरा) गांव में एक माँ ने अंधविश्वास और परिवार के दबाव में अपने ही 15 दिन के नवजात बेटे की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी समरौतिन बाई बैगा (23) को गिरफ्तार कर लिया है।


22 नवंबर की सुबह गांव के कुएं में नवजात का शव तैरता मिला, जिसे देखकर पूरे गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्चे के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और जांच शुरू की। एसपी धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के निर्देश पर एएसपी पुष्पेन्द्र बघेल, पंकज पटेल और एसडीओपी बोड़ला अखिलेश कौशिक की टीम ने घटना की गहन जांच की।


पूछताछ में आरोपी माँ ने अपना अपराध स्वीकार किया। उसने बताया कि नवजात का जन्म ग्राम मुडघुसरी में हुआ था और जन्म के समय ही बच्चे के दो दांत थे। परिवार ने इसे अपशगुन मान लिया। अपने मायके नवाटोला आने के बाद, परिजनों के बहकावे में आकर उसने मासूम को कुएं में फेंक दिया।


पुलिस ने घटना स्थल का रिकायेशन गवाहों की मौजूदगी में वीडियोग्राफी के साथ कराया और पंचनामा तैयार करने के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया। इस घटना से पूरा गांव सदमे में है। लोगों के लिए यह विश्वास करना मुश्किल है कि माँ अंधविश्वास के कारण अपने ही बच्चे की जान ले सकती है।


पुलिस ने स्पष्ट किया कि अंधविश्वास के नाम पर की गई ऐसी कोई भी वारदात गंभीर अपराध है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह घटना समाज को चेतावनी देती है कि अंधविश्वास और पारिवारिक दबाव कितने भयावह परिणाम ला सकते हैं।

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads