कोरबा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: मोटरसाइकिल चोरी करने वाला गिरोह पकड़ा, 14 बाइक और SECL के 6 रोलर जप्त

Views



कोरबा जिले के दिपका थाना क्षेत्र में पुलिस ने कोरबा मोटरसाइकिल चोरी गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी की घटनाओं पर नकेल कस दी है। 17 नवंबर 2025 को जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, पुलिस ने 14 चोरी की मोटरसाइकिल और SECL के 6 रोलर बरामद किए हैं। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर और नगर पुलिस अधीक्षक दर्री विमल कुमार पाठक के निर्देशन में की गई।

थाना दिपका में दर्ज अपराध क्रमांक 405/2025 के तहत पुलिस को तब बड़ी सफलता मिली जब मुखबिर की सूचना पर वांटेड आरोपी जय सिंह पटेल को गिरफ्तार किया गया। आरोपी पर मोटरसाइकिल चोरी के 10 मामलों में पहले से ही वारंट लंबित था। पूछताछ के दौरान उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर दिपका SECL खदान से रोलर चोरी करने और दिपका, कुसमुंडा तथा सर्वमंगला क्षेत्र से मोटरसाइकिल चोरी करने की बात स्वीकार की।

पुलिस ने आरोपी के मेमोरेन्डम के आधार पर 14 मोटरसाइकिल बरामद कीं, जिनमें Hero, Honda, Bajaj और TVS की विभिन्न मॉडल शामिल हैं। इसके साथ ही SECL के चोरी किए गए 6 रोलर भी जब्त किए गए। गिरोह के कुल 7 आरोपियों — जय सिंह पटेल, अनस खान, शिवचरण, रामप्रसाद रोहिदास, लालजी यादव, इमरान अंसारी और सुनील देवार — को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

कोरबा मोटरसाइकिल चोरी गिरोह के पकड़े जाने से क्षेत्र में हो रही लगातार चोरी की घटनाओं पर रोक लगी है। पुलिस की इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों में भी सुरक्षा और विश्वास की भावना बढ़ी है।

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads