बिलासपुर ट्रेन हादसा: मालगाड़ी से टकराई मेमू पैसेंजर, 11 की मौत, कई घायल

Views

 


Bilaspur Train Accident: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में मंगलवार शाम बड़ा रेल हादसा हुआ। कोरबा से बिलासपुर आ रही मेमू पैसेंजर ट्रेन लाल खदान के पास रेलवे ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई। इस हादसे में अब तक लोको पायलट समेत 11 यात्रियों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि करीब 20 यात्री घायल हुए हैं। टक्कर इतनी तेज़ थी कि मेमू ट्रेन का इंजन मालगाड़ी पर चढ़ गया, जिससे कई डिब्बे क्षतिग्रस्त हो गए।

हादसे के तुरंत बाद रेलवे अधिकारियों और रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया। फंसे यात्रियों को निकालने के लिए देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा। घायलों को नज़दीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में चल रहा है।

रेलवे प्रशासन ने बताया कि घायलों को ₹50,000 की त्वरित सहायता राशि दी गई है। सभी प्रभावित यात्रियों के लिए चिकित्सा, परिवहन और अन्य जरूरी सहयोग सुनिश्चित किया गया है। रेलवे ने मृत और घायल यात्रियों की सूची भी जारी की है, जिनमें महिलाओं, पुरुषों और बच्चों के नाम शामिल हैं।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस दर्दनाक Bilaspur Train Accident पर गहरा शोक जताया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को ₹5 लाख और घायलों को ₹50,000 की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। सीएम ने कहा कि सभी घायलों का नि:शुल्क और समुचित इलाज कराया जाएगा। साथ ही जिला प्रशासन को राहत और बचाव कार्यों को तेज़ी से पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads