शराबी वाहन चालकों के विरूद्ध यातायात जांजगीर पुलिस की सख्त कार्यवाही एक दिवस में 07 शराबी वाहन चालकों को पकड़ा

Views

 



*जांजगीर चांपा पुलिस ब्रेकिंग न्यूज़ दिनांक 22.11.25*


इसके अतिरिक्त बिना हेलमेट के 21, ट्रिपल सवारी 20 एवं तेज गति वाहन चलाने, नो पार्किंग, बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाने एवं यातायात नियमों का उलंघन करने इस प्रकार कुल 77 वाहन चालकों के विरूद्ध कार्रवाई कर समान शुल्क चार्ज किया गया


शराबी वाहन चालकों का वाहन को जप्त कर शराबियों के विरुद्ध धारा 185 MV ACT के तहत कार्यवाही की गई


*पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा श्री विजय कुमार पाण्डेय IPS* के निर्देशन में सड़क दुर्घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए उचित बचाव के लिए जांजगीर चांपा पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उलंघन करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री उदयन बेहार* के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा जिले के अलग अलग जगहों हाइवे रोड, अन्य राजमार्गों में यातयात नियमों का उलंघन करने पाए जाने वालों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर सघन चेकिंग की जा रही है। 


 *जांजगीर पुलिस की अपील* 


* बिना हेलमेट वाहन न चलाएं।

* तीन सवारी से बचें।

* शराब पीकर गाड़ी न चलाएं।

* ड्राइविंग के दौरान मोबाइल का उपयोग न करें।

* तेज गति से वाहन न चलाएं

* मॉल वाहक वाहन में सवारी न बैठाए 


📢 *यातायात नियमों का पालन सुरक्षित यात्रा करें, जिम्मेदार नागरिक बनें!*

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads