मितानिनदिवस के उपलक्ष्‍य में गुरूवार को वार्ड क्र 04 राताखार में पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्‍य आतिथ्‍य में मितानिनों कीसम्‍मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया

Views

 


कोरबा – आज मितानिन दिवस के उपलक्ष्‍य में गुरूवार को वार्ड क्र 04 राताखार में पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्‍य आतिथ्‍य में मितानिनों की सम्‍मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें वार्ड क्र 3वार्ड क्र 4वार्ड क्र 5 एवं वार्ड 15 के मितानिन सम्‍मानित हुए । इस अवसर पर मुख्‍य अतिथि पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने सभी मितानिनों को सालश्रीफल भेंटकर सम्‍मानित किया । इस मौके पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि टीकाकरण से लेकर बीमारियों की रोकथाम तक मितानिनों का व्‍यापक योगदान रहता है। कोरबा में भी सभी वार्डों में मितानिन अपने कर्तव्‍य को बखुबी निभातें आ रही हैं । वार्डवासी उनके सेवा से स्‍वास्‍थ्‍य के प्रति निश्चिंत रहते हैं । श्री अग्रवाल ने कहा कि छत्‍तीसगढ़ में मित्र बनाने की पुरानी परंपरा के अनुसार मितानिन और मितान बदते (बनाने) की परंपरा चली आ रही है ।

इस अवसर पर पार्षद रवि सिंह चंदेलनेता प्रतिपक्ष कृपाराम साहूपार्षद तामेश अग्रवालमुकेश राठौरप्रेमलता अविनाश बंजारेपुष्‍पा स्‍वामीअनिमा सिंहमोहन चंद्राबीर सिंहशुभम विश्‍वकर्मा,  कविता देवीसुलेखा रायकमलेश यादव ने भी अपना विचार व्‍यक्‍त कर मितानिनों के सम्‍मान कवितायें पढ़ी।

इस मौके पर मुख्‍य रूप से सरिता कहराकमलजीत कौरगायत्री चौहानतरूनुम निशाअनिता यादवललिता आदित्‍यसुमन देवीनीरा जायसवालशांति साहू,विमलेश यादवसुमनलतासंध्‍या साहूसंजू साहूसंगीता सिंहनंदनी चौहानसुकृति तिवारीउर्मिला चौधरीगायत्री पटेलरविना जांगड़ेहीरा रत्‍नाकरजयश्रीगायत्री विश्‍वकर्माकृष्‍णा देवांगनसंगीता राठौर आदि उपस्थित थे ।


0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads