रायपुर। Raipur Crime: राजधानी रायपुर में एक बार फिर संदिग्ध परिस्थिति में लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। मामला खमतराई थाना क्षेत्र के बंजारी नगर वार्ड नंबर 9 का है, जहां आरती मेडिकल के पीछे खाली प्लॉट में एक व्यक्ति की लाश दलदल में मिली है। जिसकी जानकारी मिलते ही मौके पर हड़कंप मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान वीरेंद्र सिंह ठाकुर पिता उत्तम सिंह ठाकुर, उम्र 37 वर्ष, निवासी रवाभांठा थाना खमतराई के रूप में हुई है। आशंका जताई जा रही है कि वीरेंद्र शराब के नशे में था और नाले के पास गिरने से उसकी मौत हुई होगी। वहीं आसपास के लोगों ने जब शव देखा तो इसकी सूचना धनेश नामक व्यक्ति ने पुलिस को दी।
Raipur Crime: वहीं सूचना मिलते ही खमतराई पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया। फिलहाल पंचनामा कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। प्रारंभिक जांच में हादसे की आशंका जताई जा रही है, हालांकि पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।

Post a Comment