बिलासपुर में सुवा नाचा प्रतियोगिता का भव्य आयोजन, छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के पदाधिकारियों ने विजेता टीमों को किया सम्मानित –।

Views


कोंचरा की बेटियों ने जीता सुवा नाचा में प्रथम पुरस्कार-।


रिपोर्टर राकेश कुमार साहू जांजगीर चांपा से।



बिलासपुर। जांजगीर-चांपा छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लालबहादुर स्कूल, बिलासपुर में सुवा नाचा प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न क्षेत्रों और ग्रामों की सुवा नाचा टीमों ने भाग लिया। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के पदाधिकारी  उपस्थित रहे। उन्होंने प्रतिभागी बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए विजेता टीमों को पुरस्कार एवं प्रदान कर सम्मानित किया।


प्रतियोगिता में कोटा ब्लॉक के कोंचरा ग्राम की सुवा टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, कोटा ब्लॉक की एक अन्य टीम को  तृतीय स्थान मिला। इस तरह कोटा की बेटियों ने सुवा नाचा में अपना परचम लहराया। 


इस अवसर पर छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के पदाधिकारियों ने कहा कि — “सुवा नाचा हमारी छत्तीसगढ़ी अस्मिता और पहचान का प्रतीक है। यदि इस तरह के आयोजन स्तर पर लगातार होते रहें, तो नई पीढ़ी अपनी संस्कृति को जान सकेगी और उस पर गर्व कर सकेगी।” कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन,एवं आसपास के नागरिक  उपस्थित रहे।



इस तरह से सुआनाच का कार्यक्रम प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है बिलासपुर में और प्रथम आने वालों को पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है इस तरह से इस वर्ष भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें उपरोक्त ग्राम के लड़कियों ने बाजी मार ली इसके लिए मीडिया परिवार की ओर से उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं उनके भविष्य के विषय में।


0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads