रैगिंग मुक्त परिसर एवं छात्रों के बीच सौहार्दपूर्ण संबंध बनाने में विश्वास करने हेतु एंटी रैगिंग सप्ताह का आयोजन

Views


राजनांदगांव कांफ्लुएंस महाविद्यालय की एंटी रैगिंग सेल के द्वारा रैगिंग मुक्त परिसर एवं छात्रों के बीच सौहार्दपूर्ण संबंध बनाने में विश्वास करने हेतु एंटी रैगिंग सप्ताह का आयोजन किया गया I  प्रो. विजय मानिकपुरी एंटी रैगिंग सेल के प्रभारी ने बताया कि महाविद्यालय में एंटी रैगिंग सप्ताह के अंतर्गत पोस्टर प्रतियोगिता स्लोगन प्रतियोगिता, डिबेट प्रतियोगिता, कार्यशाला व्याख्यान, शॉर्ट मूवी जैसे विभिन्न विधाओं के माध्यम से जागरूकता अभियान हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया I विद्यार्थियों ने शपथ भी लिया, जिसमें रैगिंग के दुष्प्रभाव और इस प्रथा को रोकने के लिए संकल्पित  हुए आयोजन का उद्देश्य कानूनी कार्यवाही के बारे में जागरूक करना रहा I  यूजीसी की नई गाइडलाइन के अनुसार अब रैगिंग के दायरे में केवल शारीरिक या मानसिक उत्पीड़न नहीं बल्कि भाषा, जाति, धर्म आदि पर टिप्पणी पर भी नियम सख्त बना दिया गया है I नई गाइड लाईन की  जानकारी देकर  जागरूक किया गया I  प्राचार्य डॉ. रचना पाण्डेय  ने बताया कि कॉलेज में गाइडलाइन को शक्ति से लागू करने के निर्देश दिए गए हैं और हमारा प्रयास महाविद्यालय को एंटी रैगिंग कैंपस के तौर पर स्थापित करना हैI  कॉलेज में एंटी रैगिंग सेल के द्वारा एंटी रैगिंग सप्ताह के आयोजन इसलिए किया जा रहा है I  जिससे अभिभावकों, कर्मचारी एवं छात्रों को रैगिंग के दुष्प्रभावों से अवगत कराया जा सके और यह एक कानूनी और दंडनीय अपराध है के बारे में बताया जा रहा है दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी I छात्रों को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के लिए प्रभावी कदम हेतु प्रक्रिया के बारे में जागरूक करना और सक्रिय रूप से सहयोग हेतु जागरूकता अभियान चलाया गयाI  यह नव प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए जागरूकता के माध्यम से सौहार्दपूर्ण कॉलेज परिसर निर्माण करने में सहयोगी होगा I


0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads