कोरबा पुलिस द्वारा तीन सवारी वाहनों पर की गई विशेष कार्यवाही

Views






      पुलिस अधीक्षक कोरबा  सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशानुसार जिले में “सजग कोरबा अभियान” अंतर्गत दिनांक 01.08.2025 से 28.08.2025 तक थाना, चौकी एवं यातायात पुलिस द्वारा अभियान चलाया गया।


इस क्रम में कोरबा पुलिस के द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर निरंतर कार्रवाई कर रही है इसी क्रम में अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए दोपहिया वाहनों में तीन सवारी बैठाकर चलाने वाले कुल 299 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 128 एवं 177 के तहत कार्यवाही की गई। जिसमें विशेषतह 51 थाना दीपका, थाना कोतवाली 38, थाना कटघोरा 35 की कार्यवाही शामिल हैं।


 वाहन चलाते समय बरती जाने वाली सावधानियाँ*

 दोपहिया वाहन पर चालक सहित केवल दो सवारी ही बैठाएँ।

 हमेशा हेलमेट पहनकर ही वाहन चलाएँ और पीछे बैठने वाले को भी हेलमेट पहनाएँ।

✔️ वाहन चलाते समय निर्धारित गति सीमा का पालन करें।

✔️ शराब पीकर वाहन न चलाएँ।

✔️ मोबाइल फोन का उपयोग करते हुए वाहन न चलाएँ।

✔️ सड़क पर ट्रैफिक सिग्नल, संकेतक और नियमों का पालन करें।


📌 कानूनी प्रावधान

➡️ मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 128 – दोपहिया वाहन पर चालक सहित दो से अधिक व्यक्तियों को ले जाने पर प्रतिबंध।

➡️ मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 177 – यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर दंड का प्रावधान।


इन धाराओं के अंतर्गत उल्लंघन करने वालों पर चालानी कार्यवाही की जाती है और नियमों का बार-बार उल्लंघन करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।


*👉 पुलिस की अपील*


कोरबा पुलिस आमजन से अपील करती है कि—

1️⃣ दोपहिया वाहन पर केवल दो ही सवारियां बैठाएँ।

2️⃣ अधिक सवारी बैठाकर वाहन चलाना दुर्घटना की संभावना बढ़ाता है।

3️⃣ यातायात नियमों का पालन करें , सावधानीपूर्वक वाहन चलाएं, स्वयं भी सुरक्षित रहें एवं अन्य व्यक्तियों की भी जान माल की हानि होने से बचाए ।


*आपकी सतर्कता और सहयोग से ही “सजग कोरबा अभियान” सफल होगा तथा कोरबा शहर को सुरक्षित और अनुशासित यातायात प्रदान किया जा सकेगा।*

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads

Ads 2

Ads2