गौरेला पेंड्रा मरवाही: मरवाही के विधायक एवं मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रणव मरपच्ची ने आज पीएम स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मरवाही में आयोजित साइकिल वितरण समारोह कार्यक्रम में सम्मिलित होकर के छात्राओं को साइकिल वितरित की!
विधायक प्रणव मरपच्ची ने विद्यालय में आयोजित छत्तीसगढ़ शासन द्वारा निशुल्क सायकल वितरण समारोह में सम्मिलित हुए इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने ही बच्चियों के लिए इस योजना की शुरुआत की थी ताकि हाई स्कूल और उच्च शिक्षा के लिए बच्चियों को विद्यालय जाने में असुविधा ना हो, इस योजना के कारण आज बच्चे मिडिल स्कूल के बाद शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं और ऐसी अनेको योजना शिक्षा के लिए प्रारंभ की है! विधायक प्रणव कुमार मरपच्ची ने कहा कि शिक्षा ही एक मात्र माध्यम है जिससे हम अपने जीवन स्तर को सुधार सकते है आप सभी खूब पढ़े और आगे बढ़े!
विधायक ने इसके साथ ही विद्यायल के सभी कक्षाओं में जाकर के छात्र-छात्राओं से बातचीत करते हुए विद्यालय की व्यवस्थाओं के बारे में जायजा लिया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाजपा नेता, प्राचार्य, अभिभावक, एवं विद्यालय के शिक्षक छात्र छात्राएं उपस्थित रहे!
Post a Comment