CG BREAKING : शिवनाथ नदी किनारे मिला नवजात का शव, इलाके में फैली सनसनी

Views

 




दुर्ग: जिले के ग्राम मोहलई में उस समय हड़कंप मच गया जब शिवनाथ नदी के किनारे ग्रामीणों को एक नवजात शिशु का शव पड़ा हुआ मिला। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सिटी कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

ग्रामीणों के अनुसार, सुबह नदी किनारे टहलने के दौरान एक नवजात का शव देखा गया, जिसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत और स्तब्धता का माहौल है।

पुलिस ने शव बरामद कर लिया है और अब आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता चल सके कि नवजात को वहां किसने और क्यों फेंका। पुलिस का कहना है कि मामला संवेदनशील है और हर पहलू से जांच की जा रही है।

फिलहाल, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिससे मौत के कारणों की पुष्टि हो सके। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 318 (नवजात शिशु के शव को छिपाने) के तहत मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

 

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads