CG में पेड़ से टकराई पिकअप, एक मजदूर की मौत, तीन घायल

Views

 




गरियाबंद : छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं से लोग सबक नहीं ले रहे हैं। प्रशासन की रोक के बावजूद श्रमिकों को पिकअप वाहन में ढोया जा रहा है। शुक्रवार को गरियाबंद जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां मजदूरों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। हादसा बारूका मोड़ के पास हुआ, जिसमें एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार, सात श्रमिक केबल बिछाने के कार्य के लिए पोंड से गरियाबंद की ओर पिकअप में सवार होकर जा रहे थे। नेशनल हाईवे 130C पर बारूका मोड़ के पास वाहन तेज रफ्तार में था और अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads