CG : राजस्व विभाग में बड़ा फेरबदल; नायब तहसीलदार और 6 तहसीलदारों का हुआ ट्रांसफर, देखें लिस्ट

Views

 




महासमुंद। कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने प्रशासनिक दृष्टिकोण से शासकीय कार्यों को सुचारु रूप से चलाने के लिए तहसीलदार और नायब तहसीलदारों का स्थानांतरण किया है। बता दें कि जिला निर्वाचन कार्यालय में पदस्थ तहसीलदार नमिता मास्कोले को पिथौरा का तहसीलदार बनाया गया है। तहसील कार्यालय बसना में पदस्थ तहसीलदार ममता ठाकुर को जिला कार्यालय महासमुंद में संलग्न किया गया है। वहीं बागबाहरा के अतिरिक्त तहसीलदार भवानी शंकर साव को जिला कार्यालय महासमुंद में संलग्न किया गया है। पिथौरा तहसीलदार नितिन ठाकुर को बागबाहरा तहसील कार्यालय भेजा गया है।

इसके साथ ही महासमुंद तहसीलदार कृष्ण कुमार साहू को तहसील कार्यालय बसना भेजा गया है। बागबाहरा तहसीलदार जुगल किशोर पटेल को महासमुंद तहसील कार्यालय भेजा गया है। वही महासमुंद के नायब तहसीलदार मोहित कुमार अमिला को नायब तहसीलदार महासमुंद सहित तुमगांव नायब तहसीलदार का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। जिले के 6 तहसीलदार एवं एक नायब तहसीलदार का जिले में फेरबदल किया है।  ।

CG TRANSFER :

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads