अब नहीं चलेगी चालाकी! आधार वेरिफिकेशन के बिना नहीं बुक होगा तत्काल टिकट, रेलवे ने कसे शिकंजा

Views

 




Indian Railways : तत्काल टिकट बुकिंग करने वालों के लिए अब बड़ी चेतावनी है। रेलवे ने ई-आधार वेरिफिकेशन को अनिवार्य कर दिया है। यानी अब बिना आधार लिंक किए IRCTC अकाउंट से तत्काल टिकट बुक नहीं किए जा सकेंगे।

रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पुष्टि की है कि बुकिंग के वक्त आधार आधारित OTP वेरिफिकेशन जरूरी होगा। पहले 10 मिनट में केवल आधार वेरिफाइड यूजर्स को ही प्राथमिकता मिलेगी। IRCTC एजेंट्स और फर्जी अकाउंट्स पर भी सख्त निगरानी रखी जाएगी।

रेलवे ने बीते 6 महीनों में 2.4 करोड़ फर्जी अकाउंट्स को ब्लॉक किया है और अब AI की मदद से ऑटो बॉट्स पर लगाम कसी जा रही है। यात्रियों को सलाह दी जा रही है कि जल्द से जल्द अपने IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक कर लें, वरना आखिरी वक्त में टिकट से हाथ धोना पड़ सकता है।

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads