कोरबा :- पूरे प्रदेश भर में भाजपा और विष्णु देव साय के सुशासन में 01 जून से 07 जून तक "चऊर तिहार " मनाने का घोषणा किया गया जिसमें पात्र लोगों को एक साथ अगामी 03 महिनों का राशन सामाग्री देना है लेकिन मौजूदा हालात को देखने से लगता है चऊर तिहार पूरी तरह से फैल हो गया है लोगों को तय समय बीत जाने के बाद भी राशन सामान नहीं मिल पा रहा है और राशन लेने के लिए सोसाइटी संचालकों के पास चक्कर काटने को मजबूर हैं!
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीडीएस दुकानों में पर्याप्त मात्रा में सामानों की आपूर्ति नहीं होना बताया जा रहा है साथ ही अधिकांश दुकान संचालकों के पास पर्याप्त मात्रा में भंडारण करने की जगह नहीं है!
पीडीएस दुकानों पर मशीनें बंद पड़ी है जिम्मेदार विभाग अभी तक उन्हें नये मशीन उपलब्ध नहीं करा पाया दुकान संचालकों को नये मशीने नहीं मिलने से दुकान बंद कर दिए है और बाहर तकनीकी खराबी के कारण चावल वितरण नहीं किये जाने का सूचना लिख दिये हैं!
पीडीएस दुकान संचालक जिला अध्यक्ष का कहना है....
पी डी एस दुकान संचालक संघ के जिला अध्यक्ष विनोद मोदी का कहना है कि पुराने एपॉस मशीन 31मई तक वैध रहा है उसके बाद 1 जून से नया मशीन वितरण होने को था लेकिन कुछ जिलों में ही वितरण हो पाया है कोरबा आज तक नये मशीन का वितरण नहीं किया गया जिसके कारण वितरण में समस्या हो रहा है कुछ दुकानों में ओटीपी के माध्यम से वितरण को सरलीकरण करने के लिए प्रयोग किया जा रहा है लेकिन उसमें भी समस्या आ रही है ए-पास मशीन में 6 से 8 बार अंगूठा लगाने से दिनभर में 8 से 10 लोगों का ही चावल वितरण किया जा सकता है और परिणाम तीन महीने का चावल भंडार भी नहीं किया जा सकता वर्तमान में चावल वितरण करने में बहुत ही ज्यादा समस्या उत्पन्न हो रही है और उपभोक्ताओं के साथ लड़ाई झगड़े का नौबत आ रही है इस संबंध में जिलाधीश महोदय से निवेदन किया तो उनका कहना था की यह राज्य शासन स्तर का मामला है और उसे समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है!
Post a Comment