आज शक्तिकेंद्र क्रमांक 26 रविशंकर शुक्ल नगर में संकल्प से सिद्धि कार्यक्रम के तहत केंद्र सरकार के ११ साल बेमिसाल और 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को आम जनता के समक्ष बताया गया साथ ही आपातकाल व राज्य सरकार के योजनाओ के संबंध में जानकारी दी गयी।
इसमें मुख्य वक्ता महापौर संजू देवी राजपूत ने राज्य शासन की उपलब्धि और योजनाओं के संदर्भ में जानकारी दी साथ ही वक्ता हितानन्द अग्रवाल जी ने आपात काल और डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी व दीनदयाल उपाध्याय जी के अंत्योदय विचारों को बताया साथ ही पूर्व मण्डल अध्यक्ष अजय विश्वकर्मा जी ने भाजपा के केन्द्र और राज्य सरकारो के संकल्प के बारे मे बताया कि भाजपा यदि कोई संकल्प लेती है तो उसकी सिद्धि तक उसके पीछे लगी रहती है और जो वादा करती है उसे अवश्य पुरा करती है साथ ही उपस्थित सभी लोगो को एक कर्तव्यनिष्ठा नागरिक बनकर २०४७ के विकसित भारत का बनाने मे सहयोग देने की शपथ दिलाई गयी.
संजू देवी राजपूत से हितानंद अग्रवाल अजय विश्वकर्मा चंदन सिंह, श्रीधर दिवेदी, नूतन राजवाड़े शत्रुघ्न प्रसाद श्रीवास्तव संजय सिंह दीपक यादव, राम प्रसाद नरेंद्र कुमार सिंह शंकर शर्मा विकास पाठक शक्ति दास शंकर शर्मा फूलपुरी गोस्वामी सुभाशिष् भट्टाचार्य, शांति देवी, सुनीता दास, पूर्णिमा भट्टाचार्य, रीता रस्तोगी इंदु देवी , अनीता देवी शर्मा , रूमा हलधर, दुलारी देवी, सुनीता देवी , माधुरी गांगुली, राजकुमारी गोस्वामी , राखी शर्मा, श्रीमती मीनू साहू , मनिहा विश्वकर्मा , मंगली बाई साहू , आशीष लहरे, श्री मोक्ष चौकसे , नीरज चौकसे, अरविंद कुमार, राजेश कुमार वर्मा , अरविंद रस्तोगी ,श अंजन दे, रघुनाथ गुप्ता , मानिक दास महंत , दिलीप दास महंत , श्दिनेश श्रीवास्तव सत्यभामा राव हेमंत कुमार शर्मा, दुर्गा यादव सावित्री देवी , रुक्मिणी देवी , माधुरी चौहान, पार्वती रस्तोगी मुनिया देवी , माला देवी ,श्रीमती पिंकी देवी, उर्मिला बाई साहू , अशोक, के साथ बड़ी संख्या में नागरिक बंधु उपस्थित रहे.
Post a Comment