● *किरन्दुल नगर में भाजपा की ट्रिपल इंजन की सरकार में लॉ एंड आर्डर ध्वस्त ।
● कोई एनएमडीसी क्षेत्र में शासकीय घरों पर ज़मीन कब्ज़ा कर रहा तो कोई नियमो का हवाला देकर परियोजना के आस पास की ज़मीन पर कब्ज़ा कर रहा ।
● नगर में आये दिन भाजपाइयों के गुंडागर्दी और मारपीट की खबरों से नगर में दहशत का माहौल ।
● कभी पत्थरबाजी तो कही थप्पड़ तो कही चाकू कड़े के हमले, नगर में है गुंडाराज ।
बस्तर का स्वर्ग कहे जाने लौहनगरी किरन्दुल में अब भाजपा की ट्रिपल इंजन की सरकार आते ही गुंडाराज ने जगह ले लिया है । आये दिन नगर में मारपीट और हिंसा की खबरों से नगरवासियों में डर का माहौल है । गुंडागर्दी शहर में इस चरमसीमा पर पहुँच गयी है कि कभी भी कोई भी भाजपाई नेता कही भी हाथापाई करते नज़र आ रहा है । दबंगई ऐसी की जहाँ नज़ूल या गैर शासकीय ज़मीन दिखे तो वहां भाजपाई कब्ज़ा करते नज़र आ रहे है । किरंदुल नगरपालिका अंतर्गत एक जगह तो ऐसा भी है जो पालिका अध्यक्ष पति के नाम का नगर है ।
हाल ही में एक वाक्या को देखते हुए किरन्दुल नगर ब्लॉक कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजू रेड्डी ने बयान जारी करते हुए कहा जो वीडियो वायरल हुआ है जिसमें नगर के कथित वरिष्ठ भाजपा नेता एवं आरएसएस नेता अतुल सिंह और भाजपा नेत्री मीरा तिवारी का वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमे भाजपा नेत्री अपने ही पार्टी के आरएसएस नेता पर पत्थरो से पीटते हुए नज़र आ रही है और इस मामले में चश्मदीद रहे एक कथित पत्रकार अरुण शर्मा जो कि भाजपा नेत्री के दामाद भी है और स्वयं को समाजसेवी बताते है, वे इस पूरे मामले में बीच बचाव करने की जगह ईमानदारी से पत्रकारिता का फर्ज निभाते हुए वीडियो बनाते नज़र आए रहे है और सामने खड़े हो कर एक वरिष्ठजन को पत्थरो पिटता हुआ देख रहे है । इस पूरे वाक्ये में अगर नज़र डालें तो मामला ज़मीन विवाद का है । ज़मीन ऐसी जो नज़ूल ज़मीन की श्रेणी में आता है और जिस भूमि को शासन ने जरूरत पड़ने पर जनहित के इस्तेमाल के लिए रखा है उसे सत्ता पक्ष के लोग ही कब्ज़ा करने के लिए एकदूसरे पर पत्थरबाजी कर रहे है ।
शहर में इस गुंडाराज से नगरवासियों में डर का माहौल पैदा हो गया है कि कब कौन भाजपाई किसके घर घुस कर उसके ज़मीन पर कब्ज़ा कर ले । जानकारी के लिए बता दे कि किरंदुल नगरपालिका अंतर्गत अधिकांश भूमि या तो एनएमडीसी लीज़ क्षेत्र में आती है या फिर वन भूमि में । ऐसे में नगर के अधिकांश लोगों के पास घर ज़मीन का पट्टा नही है और सालो - सालो से अपना जीवन व्यतीत कर रहे है पर आज भाजपा की सरकार आते ही माहौल ऐसा बन गया कि अपनी दबंगई दिखाते हुए कोई भी भाजपा नेता कही भी ज़मीन करने लगा है । किरन्दुल नगर में भाजपाई नेता ही भूमाफिया बने हुए है । अगर कोई आवाज़ उठाये तो सारे भाजपाई मिल कर उसपर ताबड़तोड़ हाँथ चलाने लग जाते है और थप्पड़ मार के वीडियो बना कर उसपर कालिक पोतने जैसी मानसिक प्रताड़ना देने लग जाते है ।
Post a Comment