आज का पंचांग: आज की तिथि पर यम देवता और मां दुर्गा का शासन, ना करें शुभ कार्य

Views

 


हैदराबाद: आज 20 जून, 2025 शुक्रवार, के दिन आषाढ़ महीने की कृष्ण पक्ष नवमी तिथि है. इस तिथि पर मृत्यु के देवता यम और माता दुर्गा का शासन है. इस दिन किसी भी तरह के शुभ काम करना ही नहीं चाहिए. हालांकि विरोधियों पर विजय प्राप्त करने के लिए नई योजनाएं इस दिन बनाई जा सकती है. आज अमृत सिद्धि योग बन रहा है.

20 जून का पंचांग

  • विक्रम संवत 2081
  • मास- आषाढ़
  • पक्ष -कृष्ण पक्ष नवमी
  • दिन -शुक्रवार
  • तिथि -कृष्ण पक्ष नवमी
  • योग -शोभन
  • नक्षत्र -रेवती
  • करण -गर
  • चंद्र राशि- मीन
  • सूर्य राशि- मिथुन
  • सूर्योदय - सुबह 05:54 बजे
  • सूर्यास्त - शाम 07:27 बजे
  • चंद्रोदय- देर रात 01.29 बजे (21 जून)
  • चंद्रास्त- दोपहर 01.56 बजे
  • राहुकाल- 10:59 से 12:40
  • यमगंड- 16:04 से 17:45
 

व्यापारिक योजना बनाने के लिए उपयुक्त है नक्षत्र
आज के दिन चंद्रमा मीन राशि और रेवती नक्षत्र में रहेंगे. यह नक्षत्र मीन राशि में 16:40 डिग्री से लेकर 30 डिग्री तक फैला हुआ है. इसके शासक ग्रह बुध और देवता पूषा हैं. यह कोमल और सौम्य स्वभाव का नक्षत्र है. यह नक्षत्र आध्यात्मिक उन्नति के काम के साथ व्यापार की योजना बनाने के लिए उपयुक्त है.

आज के दिन का वर्जित समय
आज के दिन 10:59 से 12:40 बजे तक राहुकाल रहेगा. ऐसे में कोई शुभ कार्य करना हो, तो इस अवधि से परहेज करना ही अच्छा रहेगा. इसी तरह यमगंड, गुलिक, दुमुहूर्त और वर्ज्यम् से भी परहेज करना चाहिए.

 

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads