छत्तीसगढ़ को नशे में डुबो देना चाहती है सरकार, कांग्रेस नेता कन्हैया अग्रवाल का तीखा आरोप

Views




रायपुर, 8 जून 2025।  छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कन्हैया अग्रवाल ने राज्य सरकार के ताजी बियर मिनी प्लांट लगाने के फैसले की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने इसे जनविरोधी और युवाओं को नशे की गर्त में धकेलने वाला फैसला बताया है।

कन्हैया अग्रवाल ने कहा “सरकार छत्तीसगढ़ को नशे में आकंठ डुबो देना चाहती है। गली-गली में अवैध शराब और गांजा की उपलब्धता पहले ही चिंता का विषय है और अब सरकार खुद नशे को बढ़ावा दे रही है। यह भाजपा के चाल, चरित्र और चेहरे को उजागर करता है।”

युवाओं के भविष्य से हो रहा खिलवाड़

 कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि नशे का धंधा दिन-ब-दिन बढ़ रहा है, और इसकी वजह से छत्तीसगढ़ के युवाओं का भविष्य बर्बादी की ओर जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि वो युवा पीढ़ी को रोजगार और शिक्षा के अवसर दे, लेकिन इसके उलट वो उन्हें नशे की ओर धकेल रही है।

सरकार से निर्णय वापस लेने की मांग

कन्हैया अग्रवाल ने सरकार से मांग की है कि वह बियर मिनी प्लांट लगाने का निर्णय तुरंत वापस ले। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार जनविरोधी नीतियों को नहीं रोकेगी, तो कांग्रेस इसके खिलाफ संघर्ष छेड़ेगी।

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads