युक्तियुक्तकरण में BEO ने लगाई गलत युक्ति, कमिश्नर ने किया सस्पेंड,जानें क्या है मामला

Views

 


जगदलपुर। बस्तर संभाग के स्कूलों में चल रही युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया में गलत जानकारी देने वाले जगदलपुर के विकास खंड शिक्षा अधिकारी एमएस भारद्वाज को कमिश्नर डोमन सिंह ने तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। निलंबन आदेश प्रभारी कलेक्टर प्रतीक जैन ने जारी किया है। निलंबन अवधि के दौरान उनका मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, जगदलपुर निर्धारित किया गया है।

बता दें कि बस्तर जिले में शैक्षणिक कर्मचारियों के युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया चल रही है। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, नगरनार में, कनिष्ठ शिक्षकों को गलत तरीके से वरिष्ठ और वरिष्ठ शिक्षकों को कनिष्ठ के रूप में सूचीबद्ध किया गया। इसके अलावा सेजेस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विवेकानंद, जगदलपुर (हिन्दी माध्यम), जो कि ई-संवर्ग का स्कूल है, को गलत तरीके से टी-संवर्ग और ई-संवर्ग दोनों में रिक्त पदों की जानकारी दी गई।

युक्तियुक्तकरण के लिए ब्लॉक-स्तरीय जानकारी में वरिष्ठता निर्धारण में भारी गलतियां और स्वीकृत एवं रिक्त पदों की असंगत जानकारी जिला समिति को दी गई। बीईओ एम.एस. भारद्वाज की कार्रवाई को राज्य शासन के दिशा-निर्देशों और छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम का उल्लंघन मानकर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads