आंध्र-छत्तीसगढ़ सीमा पर मुठभेड़ में 1 करोड़ के इनामी सहित 3 नक्सली ढेर, अबूझमाड़ से नक्सली दंपत्ति ने किया सरेंडर

Views




 रायपुर। आंध्रप्रदेश-छत्तीसगढ़ सीमा पर स्थित मारेडूमिली के घने जंगलों में बुधवार सुबह हुई भीषण मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। ग्रेहाउंड्स, सीआरपीएफ और जिला पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में एक करोड़ के इनामी सहित तीन शीर्ष नक्सली कमांडर ढेर कर दिए गए हैं।

कैसे हुआ ऑपरेशन

खुफिया जानकारी के मुताबिक 15-20 बड़े कैडर के नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षा बलों ने मारेडूमिली जंगल में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। सुबह करीब 8:30 बजे कोंडामोडालु गांव के पास नक्सलियों और ग्रेहाउंड्स के बीच गोलीबारी शुरू हो गई, जो काफी देर तक चली।

मारे गए शीर्ष नक्सली:

1. गजराला रवि उर्फ उदय – सीसी (सेंट्रल कमेटी) मेंबर, ₹1 करोड़ का इनामी

2. अरुणा उर्फ रवि चैतन्य – स्टेट जोनल कमेटी मेंबर, ₹50 लाख का इनामी

3. अंजू – एओबी एसजेडसी (आंध्र-ओडिशा बॉर्डर स्पेशल ज़ोनल कमेटी) मेंबर, ₹50 लाख की इनामी

मुठभेड़ के बाद सर्च ऑपरेशन के दौरान तीन एके-47 राइफल भी बरामद की गई हैं, जो नक्सलियों की बड़ी ताकत मानी जाती थी।

अबूझमाड़ से नक्सली दंपती का आत्मसमर्पण

इधर छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ डिवीजन से भी नक्सल मोर्चे पर बड़ी खबर आई है। नक्सली संगठन के शिक्षा विभाग के कमांडर जीवन तुलावी और उसकी पत्नी, प्रेस विंग की प्रमुख अगाशा, ने बुधवार को सरेंडर कर दिया । दोनों लंबे समय से सक्रिय थे और कई प्रचार व भर्ती अभियानों में शामिल रहे थे।

 

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads