रायपुर में जादू-टोना के शक में महिला की निर्मम हत्या, दो भाई गिरफ्तार

Views

 


रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के खरोरा थाना क्षेत्र में 24 मई को हुई महिला हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। वार्ड नंबर 13 में रहने वाली पद्मा यादव की हत्या जादू-टोना के शक में उसके पड़ोस में रहने वाले दो सगे भाइयों ने मिलकर की थी।

पुलिस के अनुसार, पड़ोसियों को संदेह था कि पद्मा नींबू-मिर्ची फेंककर जादू-टोना करती है, जिससे उनके घरों में अशुभ घटनाएं हो रही थीं, यहां तक कि पत्नियों के गर्भपात हो गए। इसके चलते उनके बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था।

घटना वाले दिन महिला की खून से लथपथ लाश उसके घर के बाहर दरवाजे के पास मिली थी। पुलिस जांच में सामने आया कि महिला के सिर, सीने और अंगों पर गंभीर चोटों के निशान थे। मौके से खून से सना बड़ा पत्थर और टूटा हुआ डंडा भी बरामद हुआ।

पूछताछ में राजू यादव (28) और जीवन यादव (24) ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि पहले उन्होंने बांस और लकड़ी से पद्मा को पीटा, फिर पत्थर से सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी। उन्होंने यह भी बताया कि पद्मा ने उनके दादाजी से सस्ती जमीन खरीदकर मकान बनाया था, जिसे लेकर पहले से मनमुटाव था।

फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

रायपुर खरोरा महिला हत्या मामले ने एक बार फिर अंधविश्वास और सामाजिक तनाव के घातक परिणामों को उजागर किया है।


 

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads