कोरबा ज़िले में शोभा देवी मेमोरियल फाउंडेशन गौ धाम घायल गौ माता का उपचार करती है छत्तीशगढ़ राज्य गौसेवा आयोग अध्यक्ष माननीय विश्वेश्वर पटेल जी गौ धाम पहुँचे उनका वहाँ स्वागत किया गया पटेल जी ने काफ़ी तारीफ़ की व हमेशा साथ देने की बात कही व संस्था अध्यक्ष विकास बंसल जी ने बताया कि वे अपना जीवन गौमाता की सेवा में दान दे दिये है निशुल्क सेवा कर रहे है पटेल जी ने गौ धाम में पूजा अर्चना की व संस्था के सभी सदस्य को गौमता की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है बताया पटेल जी से सभी को नयी ऊर्जा प्रदान हुए सभी ने उनका आशीर्वाद लिया।।।।
बंसल कोरबा के लिए मिशाल है वे इतनी कम उम्र में दिन रात बस गौमाता की सेवा में लगे हुए है और उनका लक्ष्य घायल बीमार गौमाता की सेवा है युवायो को इनसे प्रेरणा मिल रही है उन्होंने कहा कोरबा ज़िले में कहीं भी बीमार घायल गौमाता हो हम उनको हमारे गौशाला में रखेंगे व सेवा करेंगे
Post a Comment