अंबिकापुर में भी सौरभ हत्याकांड जैसा मामला: प्रेमी के साथ मिलकर महिला ने मंगेतर की हत्या,इलाके में सनसनी

Views

 




अंबिकापुर। मेरठ के दिल दहला देने वाले सौरभ हत्याकांड के बाद अब अंबिकापुर के सीतापुर से भी ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने मंगेतर की हत्या कर दी। पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार, आरोपी महिला ने अपने मंगेतर को मिलने के बहाने बुलाया था। जब मंगेतर मिलने पहुंचा, तो पहले से मौजूद प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी गई। हत्या के बाद दोनों ने शव को ठिकाने लगाने की कोशिश की, लेकिन यह आपराधिक साजिश छिप नहीं सकी।

इस जघन्य हत्याकांड का खुलासा उस समय हुआ जब मृतक के परिजनों ने उसके लापता होने की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई। जांच के दौरान पुलिस को संदिग्ध परिस्थितियों और कॉल रिकॉर्ड्स के आधार पर आरोपी महिला और उसके प्रेमी पर शक हुआ। पूछताछ में दोनों ने हत्या की बात कबूल कर ली।

सीतापुर पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। पुलिस इस बात की भी पड़ताल कर रही है कि हत्या की योजना कब और कैसे बनाई गई थी और क्या इसमें कोई अन्य व्यक्ति शामिल था।

0/Post a Comment/Comments