कोरबा :- नगर निगम कोरबा के द्वारा शहरवासियों के लिए परिवहन नगर पंप हाऊस में "अशोक वाटिका" का करोड़ों रुपये खर्च कर आक्सीजन जोन बनाया गया है ताकि क्षेत्रवासियों को शुद्ध हवा और मनोरंजन एवं टहलने का उपयुक्त जगह मिल सके! लेकिन नगर निगम कोरबा के जिम्मेदार अधिकारियों की उदासीनता और अनदेखी के कारण "अशोक वाटिका "में लगे पेड़ पौधे मर रहे हैं नगर निगम कोरबा के द्वारा किया गया निर्मित अधिकांश गार्डनों और सौन्दर्यीकरण का यही हाल है नगर निगम निर्माण तो कर देती है लेकिन उसका उचित देखभाल नहीं पाती है नगर निगम कोरबा " आगे पाठ, पीछे सपाठ " वाले सिद्धांत पर अग्रसर है!
जिम्मेदार अधिकारियों की उदासीनता और देखरेख के अभाव में गार्डन के पेड़ पौधे तोड़ रहे हैं दम.....
Views

Post a Comment