अबूझमाड़ में ढेर हुए नक्सलियों की हुई शिनाख्ती : 10 करोड़ का इनामी माओवादी था बसवराजू, 12.30 करोड़ के इनामी नक्सली भी मारे गए

Views

 


छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ के घने जंगलों में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच हुई बड़ी मुठभेड़ में डीआरजी (जिला सुरक्षा बल) के जवानों ने ऐतिहासिक सफलता हासिल की है। इस कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने सीपीआई (माओवादी) के महासचिव बसवराजू सहित 27 कुख्यात नक्सलियों को मार गिराया।

10 करोड़ के इनामी नक्सली की मौत

मारे गए नक्सलियों में सबसे बड़ा नाम बसवराजू का है, जिस पर 10 करोड़ रुपये का इनाम था। वह देश के सबसे वांछित नक्सलियों में शामिल था।

अन्य इनामी नक्सलियों की सूची:

  • 1 नक्सली पर: ₹25 लाख
  • 4 नक्सलियों पर: ₹10 लाख प्रत्येक
  • 21 नक्सलियों पर: ₹8 लाख प्रत्येक

सुरक्षाबलों ने बताया कि सभी मारे गए नक्सलियों की पहचान कर ली गई है। यह मुठभेड़ नक्सल विरोधी अभियान के तहत की गई सबसे बड़ी सफलताओं में से एक मानी जा रही है।

राज्य सरकार और सुरक्षा एजेंसियों ने इस सफलता को नक्सलवाद के खिलाफ निर्णायक कदम करार दिया है। वहीं, इलाके में सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है।

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads