Petrol-Diesel Price Update : ताजा रेट्स जारी...जानें आपके शहर में क्या है पेट्रोल-डीजल की कीमत

Views

 


Petrol and Diesel Price: भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतें हर रोज तेल कंपनियों द्वारा निर्धारित की जाती हैं और हर सुबह 6 बजे अपडेट होती हैं. 12 मार्च 2025 को भी तेल कंपनियों ने ताजा रेट जारी कर दिए हैं. राहत की बात यह है कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज भी कोई बदलाव नहीं हुआ है. बीते साल सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दामों में 2-2 रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी, लेकिन उसके बाद से कीमतें स्थिर बनी हुई हैं.

आज के पेट्रोल और डीजल के दाम

शहरपेट्रोल (₹/लीटर)डीजल (₹/लीटर)
दिल्ली94.7287.62
मुंबई103.4489.97
कोलकाता103.9490.76
चेन्नई100.8592.44
बेंगलुरु102.8688.94
लखनऊ94.6587.76
नोएडा94.8788.01
गुरुग्राम95.1988.05
चंडीगढ़94.2482.40
पटना105.1892.04

तेल कंपनियां रोजाना करती हैं रेट अपडेट

पेट्रोल और डीजल की कीमतें सार्वजनिक क्षेत्र की ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (OMCs) तय करती हैं, जिनमें इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC), भारत पेट्रोलियम (BPCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (HPCL) शामिल हैं. तेल कंपनियां अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल के दाम, डॉलर के मुकाबले रुपये की स्थिति और दूसरे आर्थिक पहलुओं को ध्यान में रखते हुए दरों को अपडेट करती हैं.

0/Post a Comment/Comments