नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष से की मुलाकात

Views


 गरियाबंद।  राजिम विधायक रोहित साहू और जिला अध्यक्ष अनिल चंद्राकर के नेतृत्व में जिले के नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ऐतिहासिक जीत के बाद नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने विधानसभा का भ्रमण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा और जिला प्रभारी मंत्री दयालदास बघेल से सौजन्य मुलाकात की। विधायक रोहित साहू ने सभी जनप्रतिनिधियों का परिचय कराया। इस अवसर पर पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय और जिला चुनाव प्रभारी सुरेंद्र पाटनी भी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को जीत की बधाई दी। उन्होंने नगर पालिका, नगर पंचायत, जनपद पंचायत और जिला पंचायत में मिली ऐतिहासिक जीत पर हर्ष व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता ने भाजपा सरकार पर अभूतपूर्व विश्वास जताया है। अब सभी को गरियाबंद के विकास के लिए पूरी निष्ठा से काम करें। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने का प्रयास करें, ताकि अंतिम व्यक्ति तक इनका लाभ पहुंचे। उन्होंने कहा कि गरियाबंद के विकास के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। जनहित की मांगों को भी पूरा किया जा रहा है। सभी बेहतर काम करेंगे तो भाजपा और सरकार दोनों को मजबूती मिलेगी।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष गौरी शंकर कश्यप, उपाध्यक्ष लालिमा ठाकुर, नगर पालिका अध्यक्ष रिखीराम यादव, नगर पंचायत अध्यक्ष महेश यादव, जनपद अध्यक्ष सोहन ध्रुव, जिला पंचायत सदस्य नंदिनी ढीढ़ी, नंदिनी साहू, शिवांगी चतुर्वेदी, लेखराज धुर्वा, जनपद उपाध्यक्ष लेखराम साहू, पार्षद गरियाबंद आसिफ मेमन, सुरेंद्र सोनटेके, रेणुका साहू, विष्णु नेताम, खेमसिंह बघेल, मधु देवांगन, बिंदु सिन्हा, सूरज सिन्हा, चित्ररेखा ध्रुव, भोलेशंकर जायसवाल, संगीता दीक्षित, बलराज पटेल, धनेश नेताम, पार्षद जगदीश यदु सहित पूर्व जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू, पारस ठाकुर, अजय रोहरा, मंडल अध्यक्ष सुमित पारख, जिला संयोजक आईटी सेल सागर मयाणी, थानसिंह निषाद, मनीष हरित, राजू साहू, तरुण ठाकुर, आशीष तिवारी, प्रेमलाल टोंडर, धनंजय हरित और दीपक साहू भी उपस्थित थे।

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads