सिंगरौली में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया

Views




 मनेन्द्रगढ़/हमारे सभी त्यौहार हमें कोई न कोई शिक्षा देते हैं, त्यौहार हमारे जीवन में खुशियां लेकर आते हैं जिससे जीवन उल्लास से भर जाता है 

       शा.प्राथमिक शाला व शा.माध्यमिक शाला सिंगरौली, जनकपुर के संयुक्त रुप से होली का त्योहार मनाया गया जिसमें प्राथमिक शाला की शिक्षक विधात्री सिंह ने बच्चों को त्यौहार की जानकारी देते हुए बताया कि हमारे त्यौहार हमें शिक्षित करने, सामाजिक तारतम्य को बनाए रखने, जीवन की नीरसता तोड़ने के लिए बनाए गए हैं 

      इस अवसर पर बच्चों ने होलिका दहन से जुड़ी भक्त प्रहलाद की कहानी जानी, साथ ही किस तरह से खुद को सुरक्षित रखते हुए होली खेला जाए इस बात का भी बच्चों ने ज्ञान प्राप्त किया तथा विद्यालय प्रांगण में ही नृत्य प्रस्तुत किए गए ,अबीर लगाई गई रंगों के साथ सावधानी पूर्वक पूर्ण उल्लास से होली का त्यौहार मनाया गया।

0/Post a Comment/Comments