अमोरा :-- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमोरा अकलतरा में अध्ययनरत बालिकाओं का सम्मान माननीया मुख्य अतिथि श्रीमती सत्यलता मिरी जिला पंचायत जांजगीर चाँपा अध्यक्ष , कलेक्टर आकाश छिकारा ,गाइक्नोलॉजिस्ट डॉ पायल चौधरी ( छिकारा ) के कर कमलों से जिले की राज्यपाल पुरस्कृत गाइड कु पल्लवी कश्यप पिता वासुदेव कश्यप, कु ज्योति निषाद पिता यशवंत निषाद अमोरा अकलतरा का व इशिका दास पिता अंजोर दास ( रा से यो स्वयंसेविका ) अमोरा अकलतरा का राज्यस्तर प्रतियोगिता कुश्ती में स्थान प्राप्त करने पर आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर उन्हें सम्मानित किया गया । इस वर्ष विश्व महिला दिवस पर (थीम Accelerate Action)जिले के विविध क्षेत्रों में महिलाओं/बालिकाओं को सम्मानित किया गया। शा उ मा शाला अमोरा अकलतरा में कार्यरत व्यायाम शिक्षक संजय कुमार यादव ए एल टी स्काउट , रा से यो इकाई के कार्यक्रम अधिकारी हैं। विकासखंड और जिले के अतिरिक्त प्रदेश में स्काउटिंग का प्रशिक्षण शिक्षकों और विद्यार्थियों को प्रदान करते हैं इनके मार्गदर्शन में इन बालिकाओं ने अपना स्थान सुनिश्चित किया। जिले में स्पोर्ट्स , स्काउट्स, एवं रा से यो के कार्यों के लिए शा उ मा शाला अमोरा अकलतरा का एक अलग स्थान है।
जिला स्तरीय विश्व महिला दिवस पर बालिकाओं को सम्मानित करने पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी रत्नमाला, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक शैलेन्द्र सिंह बैस, संस्था प्रमुख / संरक्षक आशीष मिश्रा, संकुल समन्वयक युवराज सिंह , सरपंच श्रीमती सुधा नवल सिंह, समस्त पंचों के साथ विद्यालय परिवार अमोरा अकलतरा ने हर्ष व्यक्त किया है।
Post a Comment