Mahashivratri Special : महाशिवरात्रि पर राजिम में श्रद्धालुओं का जनसैलाब

Views

 




राजिम।  महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर राजिम स्थित कुलेश्वरनाथ महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। भक्तजन दूर-दूर से यहां आकर त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान कर भगवान शिव के दर्शन कर रहे हैं।

 

सुबह से ही मंदिर परिसर में भक्तों की लंबी कतारें देखने को मिलीं। छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से श्रद्धालु राजिम पहुंचे हैं। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की जा रही है। भक्त दूध, जल और बेलपत्र अर्पित कर भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। मंदिर समिति और प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं, ताकि दर्शन सुचारू रूप से संपन्न हो सकें। श्रद्धा और भक्ति के इस महापर्व पर राजिम पूरी तरह शिवमय हो गया है। धार्मिक अनुष्ठानों और भजन-कीर्तन से माहौल भक्तिमय बना हुआ है।

 

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads