दमोह जिले में जमकर हो रहा अवैध उत्खनन, खनिज विभाग की कार्यशैली संदेह के घेरे में

Views

 






दमोह जिले में इन दिनों अवैध उत्खनन का धंधा जमकर फल फूल रहा है, जिससे जिले में बैठे आला अधिकारियों की भूमिका भी संदिग्ध प्रतीत होती है, जिसमें कही ना कही इन जिम्मेदार अधिकारियों की मिलीभगत या लापरवाही उजागर होती है। ताजा मामला जिले के हटा नगर में सामने आया है, जहां पर कथित ठेकेदार नन्ना कंस्ट्रक्शन द्वारा द्वारा दमोह नाका पर अंगीठी ढाबा के पास जेसीबी और ट्रैक्टर ट्रालियों से मुरम का अवैध उत्खनन और परिवहन कर स्टॉक बनाया जा रहा है। जिसके वीडियो फोटोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। वहीं इस संबंध में जब हमारे संवाददाता द्वारा जिला खनिज अधिकारी मेजर सिंह जमरा से बात की गई तो उनका कहना है, कि मैं अभी बाहर हूं, जैसे ही आता हूं, कार्यवाही की जाएगी, अब सवाल यह भी उठता है, कि जब जिले के जिम्मेदार खनिज विभाग के अधिकारी छुट्टी पर होते है, तो इनकी जगह पर किसी आला अधिकारी को प्रभार ना देना भी कही न कही इन भू माफियों को बढ़ावा देता है। जिससे आय दिन इन भू माफियों के हौसले दिन पे दिन और बुलंद हो रहे है।

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads