'21वीं सदी, भारत की सदी', इंडिया एनर्जी वीक कार्यक्रम में बोले PM मोदी

Views

 




प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया एनर्जी वीक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले दशक में भारत 10वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था से बढ़कर 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. हमारी सौर ऊर्जा उत्पादन क्षमता में 32 गुना वृद्धि हुई है. आज भारत तीसरा सबसे बड़ा सौर ऊर्जा उत्पादक देश है. इसके अलावा, हमारी गैर-जीवाश्म ईंधन ऊर्जा क्षमता तीन गुनी हो गई है.

पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया का हर एक्सपर्ट आज कह रहा है कि 21वीं सदी, भारत की सदी है.  भारत अपनी ही नहीं, दुनिया की ग्रोथ को भी ड्राइव कर रहा है और इसमें हमारे इनर्जी सेक्टर की बहुत बड़ी भूमिका है. भारत की इनर्जी ambition पांच पिलर पर खड़ी है. हमारे पास संसाधन हैं, जिसको हम Harness कर रहे हैं.  हम अपने तेज दिमाग को इनोवेट करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं.  हमारे पास economic strength है, पॉलिटिकल स्टेबिलिटी है. 

पीएम मोदी ने कहा-भारत अपने लक्ष्य से काफी पहले ही अपने लक्ष्य को प्राप्त कर रहा है. इसका एक उदाहरण 'इथेनॉल मिश्रण' है. हम वर्तमान में 19% इथेनॉल मिश्रण कर रहे हैं, जिससे विदेशी मुद्रा की बचत हुई है  किसानों के लिए पर्याप्त राजस्व उत्पन्न हुआ है और CO2 उत्सर्जन में उल्लेखनीय कमी आई है. "मेक इन इंडिया" पहल के साथ हम स्थानीय आपूर्ति और विनिर्माण को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. पिछले दशक में भारत की सौर पीवी मॉड्यूल विनिर्माण क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है, जो 2 गीगावाट से बढ़कर 70 गीगावाट हो गई है.

किसानों को ऊर्जा दाता बनाया-पीएम मोदी

पीएम मोदी ने आगे कहा, हमने देश के सामान्य परिवारों और किसानों को ऊर्जा दाता बनाया है. बीते साल हमारे पास सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना शुरू की. इस योजना का दायरा सिर्फ ऊर्जा उत्पादन तक ही सीमित नहीं है. इसी सेक्टर में नए स्पेक्ट्रम बन रहे हैं, नई सर्विस आईएसओसिस्टम बन रही है और आपके लिए निवेश के जंगल भी बढ़ रहे हैं.

0/Post a Comment/Comments