गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, – साइबर अपराध मुक्त GPM के लक्ष्य को साकार करने के प्रयास में साइबर सुरक्षा विश्लेषक मोहम्मद शाकिब खान ने आज दोपहर 12:00 बजे अपने फेसबुक पेज पर लाइव आकर साइबर क्राइम जागरूकता अभियान के दूसरे सत्र की शुरुआत की। इस सत्र में उन्होंने Deepfake वीडियो की पहचान, Fake News Fact Check, और अन्य महत्वपूर्ण साइबर सुरक्षा टूल्स के बारे में जानकारी साझा की, जिससे दर्शकों को साइबर खतरों से सुरक्षित रहने के उपाय समझने में सहायता मिली।
इस फेसबुक लाइव सेशन में अखिल आदित्य तिवारी (साइबर अवेयरनेस प्रमोटर वालेंटियर) ने होस्ट की भूमिका निभाई। इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में आरिफ हुसैन खान (साइबर एक्सपर्ट, भिलाई) एवं कौशल जांगिड़ (साइबर एक्सपर्ट, दुर्ग) जुड़े, जिन्होंने Identity Theft, 2FA Security, Phishing, Fake Job Portals से बचाव के उपाय साझा किए। उन्होंने ‘Have I Been Pwned’ जैसी वेबसाइट के उपयोग के बारे में भी बताया, जिससे लोग यह जांच सकते हैं कि उनका ईमेल डेटा कभी लीक हुआ है या नहीं।
इस जागरूकता अभियान में लगभग 250 लोगों ने फेसबुक लाइव के माध्यम से जुड़कर साइबर सुरक्षा संबंधी जानकारी प्राप्त की। अंत में मोहम्मद शाकिब खान ने साइबर अपराध मुक्त गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) के मिशन को दोहराते हुए आमजन से इस अभियान में सक्रिय सहयोग देने की अपील की।
हमारा मिशन साइबर अपराध मुक्त GPM का सपना है, जिसे हमें मिलकर साकार करना है।
Post a Comment