न्यू एरा मांटेसरी, ट्रांसपोर्ट नगर ने वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता आयोजित किया। एस ई सी एल केंद्रीय क्रीडांगन में आयोजित इस खेल कूद प्रतियोगिता की मुख्य अतिथि काजू रॉय मंडल थी, जिन्होंने गुब्बारे उड़ाकर खेल प्रारंभ करने की घोषणा की। उन्होंने प्रोग्रेसिव एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष अरुणा लांबा तथा सचिव दिनेश लांबा का प्रतिनिधित्व किया । बच्चों ने विभिन्न खेल कूद में अपने उपस्थिति का शानदार प्रदर्शन किया और विजेता घोषित हुए। बच्चों के अभिभावकों ने भी खेल में भाग लेकर बच्चों के साथ स्वयं को संयोजित किया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि काजू रॉय मंडल का स्वागत बैच एवं पुष्प प्रदान कर किया गया। बच्चों ने टॉर्च के माध्यम से सड़क सुरक्षा एवं सड़क नियम पर दौड़ लगाया। स्कूल के बच्चों ने ड्रिल परेड,नृत्य का प्रदर्शन भी किया। विद्यालय की प्रधाना अध्यापिका अर्चना प्रसाद ने अभिवादन किया और खेल कूद के महत्व को बताया । छोटे छोटे नन्हे बच्चों ने फिश रेस, गाला रेस, बॉल बैलेंस रेस, बकेट रेस,बैग बोतल रेस, हुलाहूप रेस,पार्टनर रेस ,१०० मीटर रेस,एवं रिले रेस में भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शनी दिखाई। अभिभावकों के लिए भी प्रतियोगिता आयोजन किया गया था ।अंत में सभी विजेताओं को काजू रॉय मंडल तथा अर्चना प्रसाद के द्वारा मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। विद्यालय प्रशासन ने एस ई सी एल के पदाधिकारी, कर्मचारी, विद्युत विभाग के पदाधिकारी, कर्मचारी,अभिभावक, प्रेस बन्धु,शिक्षक गण तथा कर्मचारी गणों, राव सर, राहुल सर, दिनेश, जाहिदा ,फिज़ा,आयुषी,पल्लवी,तान्या, मारिया,हर्षा,साधना, हर्षिका आदि सभी के प्रति आभार प्रकट किया जिसके सहयोग से खेल कूद सम्पन्न हुआ।
Post a Comment