28 जनवरी दिन मंगलवार को आर एन इंग्लिश स्कूल में हर साल की तरह इस साल भी सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा गया। विगत 2016 से ही गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में हर वर्ष कार्यक्रम होता आ रहा है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अभिभावक, शिक्षक, और बच्चों का भरपूर सहयोग मिलता रहा है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जिनका सहयोग मुख्य रूप से था उन्ही शिक्षकों को इसी कार्यक्रम में मीडिया से आये मनोज महतो, सुशील तिवारी, हेमचंद सोनी, सृष्टिधरतिवारी, स्कूल के डायरेक्टर के पी नाग, सब्याशाची नाग स्कूल की प्राचार्या रेनू तिवारी द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रेम चंद साहू विशिष्ट अतिथि, जितेश सिंह, मनी सिंह, अभिषेक सिंह, सृष्टिधर तिवारी, अचल श्रीवास्तव, श्री देवी नायर, सिंपल कौर, रामपुकार पंडित, नीलम श्रीवास्तव, निधि श्रीवास्तव, सुजीत श्रीवास्तव, कोको श्रीवास्तव, गौरव श्रीवास्तव,
मौजूद रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ शाम 6:00 बजे सरस्वती माता के तेल चित्र पर दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इसके बाद नन्हे-मुन्ने बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का दिल जीत लिया और खूब तालियां बटोरी।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक आकर्षक प्रस्तुतियां दी गईं, जिनमें नशा मुक्ति का संदेश प्रमुख रहा। इस प्रस्तुति ने सभी को प्रेरित किया और नशे से दूर रहने का संकल्प लेने पर विवश कर दिया।
साथ डायरेक्टर के पी नाग और प्रिंसिपल रेणु तिवारी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मंच से सब्यसाची नाग ने सोनू निगम के गाने "मेरे ढोलना" पर शानदार प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके अलावा एस ई सी एल दीपका एरिया के वेलफेयर मेंबर एस.डी. तिवारी ने किशोर कुमार के अंदाज में गाना गाकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।
सुशील तिवारी (दैनिक भास्कर) मनोज महतो (काला हीरा) हेमचंद सोनी (नवभारत)
कार्यक्रम का सफल संचालन स्कूल की छात्राएं प्रिया तिवारी कक्षा 7th कनिका गहरवाल कक्षा 7th ने बहुत अनोखे अंदाज में किया । इसका समापन रात 9:30 बजे हुआ। वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन स्कूल के प्रिंसिपल रेणु तिवारी ने किया।
साथ ही स्कूल की वाईस प्रिंसिपल आफरीन खातून,शिमला यादव, अनीता पंकज, सरोज महंत, तारा तंवर, मीरा बरेठ, जावेदा बेगम, प्रीती राय, प्रीती शर्मा, सुमन धीमान, शारदा यादव, मुस्कान खातून , रमनदीप कौर, हेमलता साहू,स्कूल वाहन चालक विजेंद्र कुमार पालेकर।
इन सभी का कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
Post a Comment