छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा जय स्तंभ प्रांगण में ध्वजारोहण किया गया

Views


मनेंद्रगढ़ /  26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शहर के हृदय स्थल पर बने   राम मंदिर प्रांगण में वीर शहीदों की याद में बने जय स्तंभ प्रांगण में संघ के जिला अध्यक्ष मृत्युंजय चतुर्वेदी ने ध्वजारोहण किया ।इस अवसर पर उपस्थित विजय इंग्लिश मीडियम स्कूल के शिक्षक , शिक्षिकाएं एवं छात्र , छात्रों ,पत्रकारों की उपस्थित में उपस्थित जनों द्वारा राष्ट्रगान का गायन किया गया।

26 जनवरी 76 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सर्वप्रथम पत्रकारों व विजय नर्सरी इंग्लिश मीडियम स्कूल मनेंद्रगढ़ के प्राचार्य एवं शिक्षक  शिक्षिकाओं, गण मान्य  नागरिकों द्वारा जय स्तंभ पर धूप , दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित पत्रकारों द्वारा जय स्तंभ पर पुष्प अर्पित कर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई तत्पश्चात गरिमा मय माहौल में संघ के प्रदेश सचिव मृत्युंजय चतुर्वेदी द्वारा ध्वजारोहण किया गया तथा उपस्थित जनों द्वारा राष्ट्रगान का गायन किया गया। इस अवसर पर संघ के प्रदेश सचिव मृत्युंजय चतुर्वेदी सहित समस्त पत्रकारों ने उपस्थित जनों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में संघ के वरिष्ठ सदस्य सुरेश सोनी ,नरेंद्र अरोड़ा, विनीत जायसवाल ,सुधु लाल वर्मा, चरणजीत सिंह सलूजा प्रेस क्लब के अध्यक्ष रामचरित द्विवेदी ,संदीप दुआ, पार्षद जमील शाह, कुंज बिहारी सोनी ,राममिलन शाह ,विजय  इंग्लिश मीडियम स्कूल के प्राचार्य संजय सेंगर सहित काफी संख्या में उपस्थित गणमान्य नागरिक ,पत्रकार एवं शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे,। कार्यक्रम के अंत में संघ द्वारा उपस्थित जनों को गणतंत्र दिवस के खुशी में मिष्ठान  वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया ।


0/Post a Comment/Comments