Aaj Ka Panchang 10 January 2024: कोई भी कार्य करने से पहले जानें आज के पंचांग में शुभ मुहूर्त और अशुभ समय

Views

 


Aaj Ka Panchang 10 January 2024: आज का पंचांग मुहूर्त हमारे हिन्दू धर्म में किसी भी विशेष कार्यक्रम को करने से पहले शुभ मुहूर्त देखा जाता हैं. आइये जानते हैं आज 10 जनवरी के पंचांग के जरिए आज की तिथि का हर एक शुभ मुहूर्त व अशुभ समय…

आज शुक्रवार 10 जनवरी 2025 का पंचांग

पौष शुक्ल पक्ष एकादशी दिन – 09:22 उपरांत द्वादशी
श्री शुभ संवत-2081,शाके-1946,हिजरी सन-1445-46
सूर्योदय-06:37
सूर्यास्त-05:16
सूर्योदय कालीन नक्षत्र- कृतिका उपरांत रोहिणी ,
योग – शुभ ,करण – भ ,
सूर्योदय कालीन ग्रह विचार -सूर्य- धनु , चंद्रमा- वृष , मंगल-कर्क , बुध- धनु , गुरु-वृष ,शुक्र-
कुम्भ ,शनि-कुम्भ ,राहु-मीन , केतु-कन्या

चौघड़िया शुक्रवार

प्रात: 06:00 से 07:30 तक चर
प्रातः 07:30 से 09:00 तक लाभ
प्रातः 09:00 से 10:30 बजे तक अमृत
प्रातः10:30 बजे से 12:00 बजे तक काल
दोपहरः 12:00 से 01:30 बजे तक शुभ
दोपहरः 01:30 से 03:00 बजे तक रोग
दोपहर 03:00 से 04:30 बजे तक उद्वेग
शामः 04:30 से 06:00 बजे तक चर
उपायः भगवान गणपति की उपासना करें। साथ ही गोशाला में हरे चारे का दान करें।
आराधनाःॐ सौम्यरुपाय विद्महे वाणेशाय धीमहि तन्नौ सौम्यः प्रचोदयात् ॥
खरीदारी के लिए शुभ समयः
प्रातः 09:00 से 10:30 बजे तक
राहु काल: प्रातः10:30 से दोपहर 12:00 तक
दिशाशूल-नैऋत्य एवं पश्चिम

।।अथ राशि फलम्।।



0/Post a Comment/Comments