परवाह करेंगे - सुरक्षित रहेंगे सड़क सुरक्षा अभियान- 2025 जनअभियान की शुरुआत पर नुक्कड़ नाटक किया - राष्ट्रीय सेवा योजना

Views


राजनांदगांव /यातायात जागरूकता अभियान के तहत यातायात नियमों के बारे में जानकारी देने हेतु  महत्वपूर्ण जागरूकता अभियान किए गए जिसमें  महाविद्यालय में यातायात जागरूकता संबंधी व्याख्यान एवं नुक्कड़ नाटक द्वारा जागरूकता अभियान किया गयाl

सड़क सुरक्षा को लेकर छात्रों द्वारा विशाल रैली निकाली गई lरैली के बाद जय स्तंभ चौक में नुक्कड़ नाटक करके नियमों के पालन करने हेतु अपील किया गयाl

 प्रो. विजय मानिकपुरी (कार्यक्रम अधिकारी एनएसएस) ने बताया कि राष्ट्रीय यातायात जागरूकता माह के अंतर्गत पुलिस विभाग यातायात के साथ मिलकर बाजारों में जागरूकता अभियान नुक्कड़ नाटक, रैली जैसे विधाओं का उपयोग कर रहे हैं ताकि लोग यातायात नियमों का पालन करेंl सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाया जा सके lनाबालिकों को वाहन चलाने के दुष्परिणाम बताया गया , साथ ही नशा करके वाहन चलाने और दुर्घटना होने पर होने वाले नुकसान को समझाया गयाl

 इस अभियान द्वारा सड़क सुरक्षा माह के तहत अलग-अलग क्षेत्र में लोगों को हम जागरुक कर रहे हैं वहीं पुलिस अधीक्षक और उनकी पूरी टीम इस अभियान को जन अभियान के रूप में प्रसारित कर रही है l ताकि अधिक से अधिक लोगों तक संदेश पहुंचे आयोजन का मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूकता पैदा करना और उसे बढ़ावा देना है l 

प्राचार्य डॉ. रचना पांडे ने कहा की यातायात नियमों की जानकारी देने के उद्देश्य से यातायात जन जागरूकता अभियान राष्ट्रीय सेवा योजना की टोली द्वारा चलाइ जा रही है , जगह-जगह पर रैली,नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आम जनता को सड़क दुर्घटना के नुकसान से जागरूक किया जा रहा हैl नियमों के पालन हेतु अपील की जा रही हैl जिससे हम अपनी जान बचा सकेl प्रतिवर्ष अभियान चलाने का नतीजा है कि सड़कों पर होने वाली दुर्घटनाओं में कमी आ रही है l

लेकिन अभी यह पर्याप्त नहीं है हम सभी के संकल्प से हम निश्चित ही आगे सफलता प्राप्त करेंगेl

महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉ. मनीष जैन, आशीष अग्रवाल एवं संजय अग्रवाल ने कहा कि फुटपाथ नहीं होने की दशा में सड़क से दूर दुकान या मकान के नजदीक चले l

सड़क को पार करते समय दाएं ,बाएं अवश्य देखेंl

 ज़ेब्रा क्रॉसिंग होने पर उसका प्रयोग करेंl वाहन चलाते समय आपस में पर्याप्त दूरी बनाकर रखेंl तभी हम सड़क हादसा को कम कर सकते हैं और सुरक्षित जीवन जी सकते हैंl राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का जागरूकता  नियमों के पालन हेतु लोगों को जागरूक करना सराहनीय पहल है l

नुक्कड़ नाटक में मुख्य रूप से बी.एड चतुर्थ सेमेस्टर एवं द्वितीय सेमेस्टर के विद्यार्थी तेजेंद्र साहू, लिंकन अंबादे,केशव साहू, पायल जंगेल ,कंचन साहू ,उदय देवांगन, श्रद्धा पंढेर,भूपेंद्र मांडवी ,निकिता गजभिए , गणेशी यादव , देवीका जघेल ,पायल सोनकर, दिनेश आमले, कौशल साहू सहित अन्य विद्यार्थी की उपस्थिति में नुक्कड़ प्रस्तुत किया गयाl

 जिसमें शहर के आम नागरिकों एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों ने नुक्कड़ नाटक के संदेशों को काफी सराहा तथा यातायात नियमों के बारे में जानकारी प्राप्त किये l


0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads