शासकीय माध्यमिक/हाई स्कूल विजयनगर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया संकुल स्तरीय वार्षिकोत्सव कार्यक्रम 2024-2025

Views





कोरबा - विजयनगर के शासकीय माध्यमिक शाला व हाई स्कूल में 

 हर्षोल्लास के साथ संकुल स्तरीय वार्षिकोत्सव कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं के द्वारा बहुत ही सुंदर रंगारंग कार्यक्रम नृत्य नाटक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का संचालन  अनिता पटेल व  वीणा पांडेय के द्वारा किया गया जिसमें मुख्य अतिथि सरपंच प्रतिनिधि विजय प्रताप सिंह कंवर, विशिष्ट अतिथि लगन दास महंत, धजाराम चौहान, प्रहलाद सिंह कंवर,(SMDC अध्यक्ष दीपक कंवर) विधायक प्रतिनिधि अरुण कंवर व लक्ष्मण दास पत्रकार सुनील दास महंत संकुल प्राचार्य  नीलू अवस्थी, संकुल समन्वयक रविन्द्र ओग्रे , प्रधान पाठक  कृष्णा सिदार, प्रधान पाठक   सर्वेश सोनी, कमल मरकाम, अलका सोनी, मिनी मैथ्यू प्रेम लता सोनी, ठाकुर मैडम, पुष्पलता महेश मैडम एवं मोहन सिंह, भुवन दास महंत, धनीराम सभी बच्चों के पालक गण अधिक संख्या में उपस्थित रहे।


0/Post a Comment/Comments