भीषण सड़क हादसे में 2 SECL कर्मी की मौत, बेकाबू कार 25 फीट नीचे खाई में गिरी, दुर्घटना में दो की हालत गंभीर

Views

 


कोरबा । कोरबा में भीषण सड़क दुर्घटना में एसईसीएल में कार्यरत 2 कर्मचारियों की दर्दनाक मौत हो गयी है। वहीं हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक एसईसीएल कर्मी कोरबा से सूरजपुर जा रहे थे। इसी दौरान मदनपुर घाटी में तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर 25 फीट नीचे खाई में जा गिरी। इस हादसे में कार सवार 2 लोगों की जहां मौके पर ही मौत हो गयी, वहीं दो अन्य लोगों को चिंताजनक हालत में अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

सड़क दुर्घटना का ये मामला बागो थाना क्षेत्र के मोरगा पुलिस चौकी की है। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने मृतकों की पहचान गणेश प्रजापति और रुद्रेश्वर गोड के रूप में की है। जो कि एसईसीएल के कुसमुंडा परियोजना में कार्यरत थे। बताया जा रहा है कि यह दोनों बिहारी प्रजापति और श्यामलाल प्रजापति के साथ कार में सवार होकर आज तड़के कुसमुंडा से सूरजपुर के श्रीनगर कोटपटना जा रहे थे। इस दौरान मदनपुर घाटी के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गयी और बेकाबू कार 25 फीट नीचे खाई में जा गिरी।

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads

Ads 2

Ads2