Road Accident : डिवाइडर से टकराई इनोवा कार, 6 लोग घायल, 3 की हालत गंभीर

Views

 


कोरबा। बीती रात कोरबा जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। पाली थाना क्षेत्र के मुंगाडिह के पास तेज रफ्तार इनोवा कार डिवाइडर से टकरा गई, जिससे कार पलट गई। कार में सवार छह लोग घायल हो गए, जिनमें दो छोटे बच्चे भी शामिल हैं, जिनके सिर और पैर में चोट आई है। घायलों में तीन की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है।

कई घंटों की मशक्कत के बाद फंसे लोगों को निकाला गया बाहर

बता दें कि, घटना के बाद आपातकालीन सेवाओं की एक बचाव टीम पहुंची और कई घंटों की मशक्कत के बाद आसपास के लोगों की मदद से फंसे लोगों को बाहर निकाला। सभी घायलों को बाद में पाली के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं इनोवा कार में सवार दंपत्ति भिलाई के रहने वाले थे, जो वाराणसी से भिलाई लौट रहे थे। इसी यात्रा के दौरान रात करीब 2 बजे उनका एक्सीडेंट हो गया। फिलहाल पुलिस इस घटना को लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

 

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads