Delhi Weather: दिल्ली-NCR में बारिश-कोहरे की दोहरी मार, आने वाले दिनों के लिए जारी हुआ अलर्ट; जानें कैसा रहेगा मौसम

Views


 Delhi Weather Forecast: दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश और घने कोहरे ने ठंड बढ़ा दी है. रविवार को घना कोहरा छाने का अनुमान है. अधिकतम तापमान 17 डिग्री और न्यूनतम 9 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. हवा की रफ्तार 6-10 किमी प्रति घंटा रहेगी. मौसम विभाग ने रविवार के लिए ऑरेंज अलर्ट और सोमवार-मंगलवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. 

जानकारी के लिए बता दें, ऑरेंज अलर्ट खराब मौसम की चेतावनी देता है, जिसमें लोगों को घर से बाहर न जाने की सलाह दी जाती है. येलो अलर्ट खराब मौसम की संभावना की ओर इशारा करता है.

बारिश से राहत और परेशानी दोनों

लगातार बारिश के चलते दिल्ली की हवा साफ हो गई है. शनिवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 139 पर रहा, जो शुक्रवार के 345 से काफी बेहतर है. हालांकि, बारिश और घने बादलों के कारण दिनभर सूरज नहीं निकला, जिससे ठंड में इजाफा हुआ. बारिश के कारण 60 उड़ानें देरी से हुईं, जिनमें 20 अंतरराष्ट्रीय और 40 घरेलू थीं. वहीं, 10 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं. कोहरे के कारण 20 रेलगाड़ियां भी प्रभावित रहीं.

रिठाला में सड़क धंसी

बारिश के चलते रिठाला में सड़क धंस गई, जिससे यातायात बाधित हुआ. हालांकि, कोई घायल नहीं हुआ है. मरम्मत कार्य जारी है. प्रदूषण में कमी के बाद दिल्ली के स्कूलों में कक्षाएं सामान्य हो गई हैं. पहले हाइब्रिड मोड में पढ़ाई हो रही थी, लेकिन अब सभी कक्षाएं ऑफलाइन मोड में होंगी.

साफ हवा का रिकॉर्ड

रिकॉर्ड के मुताबिक, इस साल  अब तक दिल्ली में 208 दिन हवा साफ रही.  2020 के 227 दिनों के बाद यह सबसे बेहतर रिकॉर्ड है

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads