एन एस एस इकाई अमोरा का सात दिवसीय विशेष शिविर संपन्न

Views


शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ से संबद्ध शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमोरा  (अकलतरा ) तत्वाधान में  सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम रसेड़ा में आयोजित किया जा रहा है , जिसमें 63 से अधिक एन.एस.एस. के स्वयंसेवकों एवं स्वयंसेविकाओं ने कैंप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई हैं । कार्यक्रम अधिकारी   संजय कुमार यादव एवं रामकुमार केवट के निर्देशन में " युवा भारत के लिए युवा एवं डिजिटल साक्षरता के लिए युवा " थीम पर यूनिक पब्लिक स्कूल उच्चतर माध्यमिक शाला रसेड़ा में एन.एस.एस का विशेष शिविर का समापन समारोह संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि   प्रो बी के पटेल जिला संगठक जांजगीर  (रा से यो प्रकोष्ठ  ) द्वारा एन एस एस इकाई समाज में जागरूकता लाने ईश्वर चंद्रविधासागर के उदाहरण बतलाते हुए कहा कि व्यक्ति की पहचान उनकी शालीनता से होती है , एन एस एस में व्यक्तित्व का विकास चाहूं ओर से किया जाता है साथ ही यह बौद्धिक विकास में सहायक है। विशिष्ट अतिथि दिनेश कुमार साहू संरक्षक यूनिक पब्लिक स्कूल रसेड़ा के द्वारा कहा गायकी एन.एस.एस. इकाई अमोरा अकलतरा अनुशासन का पाठ पढ़ा कर समाज में जागरूकता स्वच्छता लाने का कार्य कर रहा  है हमें खुशी है कि सात दिवसीय विशेष शिविर के लिए हमारे ग्राम और विद्यालय को चुना ।  रामेश्वर साहू प्राचार्य यूनिक पब्लिक स्कूल उच्चतर माध्यम रसेड़ा द्वारा एन.एस.एस. इकाई जागरूकता के माध्यम से शिक्षा , स्वच्छता , बौद्धिक , शारीरिक, मानसिक विकास को आगे ले जाने का कार्य करती है।  सरपंच प्रतिनिधि गोरे लाल ओग्रे ने  कहा एन एस एस इकाई ने हमारे ग्राम को चुना हमें जागरूक किया , अनेकों कार्य , तालाब के खरपतवार , विद्यायल प्रांगण , नाली निर्माण , अहाता निर्माण  के द्वारा समाज में जागरूकता लाने का कार्य किया । अध्यक्षता कर रहे श्री रामलाल साहू अध्यक्ष जनभागीदारी विकाश समिति अमोरा ने  जलेबी , मोटर , नेता , समाज के क्रिया कलाप को   गीत के माध्यम से छात्र-छात्राओं में जागरूकता लाने का प्रयास किया साथ ही एन.एस.एस. इकाई समाज के साथ जिला , राज्य और राष्ट्रीय विकास में सहायक है कहा । प्राचार्य आशीष मिश्र जी के द्वारा स्वागत भाषण और शिविर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया साथ ही विद्यालय उपलब्धि को अतिथियों के समक्ष रखे । छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं प्रेषित की। इस शिविर में प्रतिदिन 8:00 बजे से 10:00 बजे तक ग्राम रसेडा में सभी सामुदायिक भवन, धार्मिक स्थलों , छोटे मरम्मत कार्य , नाली निर्माण , सोखता गड्ढा, तालाब, नल, बोरिंग की सफाई के साथ - साथ विविध कार्यक्रमों का आयोजन  किया जाएगा । 2:00 बजे से 4:00 बजे तक संगोष्ठी का कार्यक्रम एवं रात्रि 8:00 बजे से भजन कीर्तन, कवि सम्मेलन के साथ-साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन प्रतिदिन विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा आयोजित किया गए आज सात दिवसीय विशेष शिविर में रैली के माध्यम से ग्रामवासियों को आमंत्रण स्वच्छता संदेश दिया गया ।आज के इस कार्यक्रम में समस्त ग्रामीण जन , रामकुमार केवट सहायक कार्यक्रम अधिकारी अमोरा, संजय कुमार यादव, अकलतरी अश्वनी  यादव, चंद्रप्रकाश साहू, रिंकू रसेडा पंकज यादव , सुरेश साहू , सागर निर्मलकर , सुरेश राज , तीजराम केवट, राजेश जगत विद्यालयीन  छात्र - छात्राए प्रिंस , सुनीता पाटले , अंजली केवट , शुक्रिता , स्नेह , रूपेश ,अनीश ,सागर , दीपक , मनीष , राजाराम, हरीश , लक्की , आकाश , मनीषा , चंद्रकुमारी , ज्योति केवट , सुनीता महंत , सुषमा , इशिता , एरिना ,प्रभा सहित समस्त ग्रामवासी यूनिक पब्लिक स्कूल रसेड़ा स्टाफ के स्टाफ, पूर्व माध्यमिक शाला के स्टाफ , समस्त ग्रामवासी, प्यारे बच्चे एवं एन.एस.एस.एस इकाई के स्वयंसेवक स्वयं सेविका उपस्थित  रहे।


0/Post a Comment/Comments