कोरबा :- कोरबा शहर के मुड़ापार मोहल्ला में बीते दो महीनों से बिजली खम्बा क्षतिग्रस्त हो गया और तार के सहारे खड़ा हुआ है जिसकी जानकारी लोगों द्वारा जिम्मेदार बिजली विभाग के तुलसी नगर जोन के अधिकारी को दिया जा चुका लेकिन बिजली विभाग की कार्यशैली को देखकर लगता है की विभाग किसी बड़ी अप्रिय घटना घटने का इंतजार कर रही है !
जिम्मेदार अधिकारी को क्षतिग्रस्त खम्बा के बारे में जानकारी होने के बावजूद खम्बा को बदलना या ठीक करना मुनासिब नहीं समझ रहे हैं कभी भी क्षतिग्रस्त खम्बा टूट सकता है और बड़ी अनहोनी हो सकती है इसकी भय और आशंका बनी हुई है!
Post a Comment