सोनवानी की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस के बयान पर CM साय का पलटवार, कहा- 'अगर लगता है फंसाया जा रहा है तो कोर्ट में कर सकते हैं अपील…'

Views

 


रायपुर। छत्तीसगढ़ पीएससी के पूर्व चेयरमैन टामन सोनवानी की गिरफ्तारी पर सियासी बयानबाजी जारी है। कांग्रेस ने आरोप लगाया साय सरकार में कांग्रेसियों को फंसाया जा रहा है। कांग्रेस के अब इस बयान पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें (कांग्रेसियों) लगता है कि फंसाया जा रहा है, तो वे कोर्ट जा सकते हैं, वहां अपील कर सकते हैं।

सीएम ने दोहराया - 'किसी को बख्शा नहीं जायेगा'

बस्तर दौरे से लौटने के बाद रायपुर में पत्रकारों से चर्चा में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कांग्रेस के आरोपों पर कहा कि मोदी की गारंटी पर विश्वास कर जनता ने हमें चुना। प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ के बेटे-बेटियों से वादा किया था कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनती है तो पीएससी घोटाले की जांच सीबीआई करेगी। कोई भी दोषी बख्शा नहीं जाएगा।

सब प्रमाणित.. सीबीआई अपना काम कर रही है

उन्होंने कहा कि यह बताते हुए खुशी हो रही है कि पीएससी घोटाले को हमने सीबीआई को सौंपा है। सीबीआई जांच कर रही है। कल ही पीएससी के तत्कालीन अध्यक्ष के साथ एक और व्यक्ति, जिन्होंने बेटे- बहू की नियुक्ति कराई थी, को गिरफ्तार गया है। यह सब प्रमाणित है। सीबीआई अपना काम कर रही है, कोई भी दोषी बख्शा नहीं जाएगा। उनके ऊपर कार्रवाई होगी। 

 

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads